सांगोद(कोटा). जिले के सांगोद क्षेत्र में तहसीलदार नईमुद्दीन और एसआई बाबूलाल मीणा की अगुवाई में रविवार को मास्क नहीं पहनने वालों और लॉकडाउन की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन ने सख्ती दिखाई. इस दौरान ऐसे लोगों से नियमानुसार जुर्माना भी वसूला गया. यहां मास्क नहीं लगाने वालों पर ये पहली कार्रवाई की गई है.
पुलिस-प्रशासन ने सांगोद नगर में नासियाजी बाईपास, नई सब्जी मंडी और टोड़ि पाड़ा में बिना मास्क पहने मिले 22 लोगों से 100 रुपये प्रति व्यक्ति का जुर्माना वसूला. साथ ही कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन अवधि के दौरान आवश्यक सामग्री लेने जाने पर बिना मास्क घरों से नहीं निकलने के लिए समझाइश भी की गई.
पढ़ें: राज्यों की सहमति से प्रवासी और श्रमिक जा सकेंगे घर, प्रशासन पुख्ता व्यवस्था करे: CM गहलोत
सांगोद तहसीलदार नईमुद्दीन ने बताया कि मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. बिना मास्क पहने मिलने पर 100 रुपये प्रतिव्यक्ति जुर्माना लगाया है. अब तक 22 लोगों से जुर्माना राशि वसूली गई है, जो राजकोष में जमा करवाई गई है.