रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी क्षेत्र में राम मंदिर के लिए धन संग्रह करने में जुटी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक टीम पर मंगलवार को बदमाशों ने हमला कर दिया. जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक पदाधिकारी घायल हो गए हैं. जिन्हें उपचार के लिए कोटा रेफर किया गया है, जबकि अन्य इस घटना में बाल-बाल बच गए हैं. इस घटना के बाद से ही रामगंजमंडी में सनसनी फैल गई और सैकड़ों की संख्या में आरएसएस कार्यकर्ता थाने के बाहर आकर जमा गए. साथ ही उन्होंने पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी शुरू कर दी.
बताया जा रहा है कि घटना शाहजी चौराहे के पास की है. जहां पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक और सरसंघचालक सहित कुछ लोग राम मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा करने के लिए पहुंचे थे. एकाएक तीन युवक आए और उन्होंने फायर शुरू कर दिया. इस दौरान एक गोली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक दीपक शाह के पैरों पर लगी. जिससे वह घायल हो गए. घटना में जिला प्रचारक हेमंत कुमार बाल-बाल बचे हैं.
वहीं विभाग प्रचारक मनोज कुमार कुछ देर पहले ही घटनास्थल से रवाना हुए थे. दीपक शाह को घायल अवस्था में ही कोटा के एमबीएस अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पर उन्हें भर्ती कर इलाज भी चिकित्सकों ने शुरू कर दिया है. साथ ही बताया जा रहा है कि दीपक कोटा स्टोन के व्यापारी भी हैं. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से भी बच रही है. घटना में शामिल तीन बदमाशों में से 2 को कुछ लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया है. हालांकि पुलिस इन युवकों को हिरासत में होने की जानकारी भी नहीं दे रही है.
पढ़ें- श्रीगंगानगर : 75 ग्राम स्मैक सहित 2 तस्कर गिरफ्तार...दिल्ली से बस में पार्सल से आई थी स्मैक
दूसरी तरफ घटना की सूचना पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सैकड़ों कार्यकर्ता और हिंदू संगठनों के लोग थाने के बाहर पहुंच गए. जहां पर उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी के विधायक भी कोटा से मौके के लिए रवाना हो गए हैं. हालांकि इन बदमाशों ने फायरिंग की घटना को क्यों अंजाम दिया. इस बारे में अभी भी कोई खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस भी अभी भी कुछ भी कहने से बच रही है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सैकड़ों कार्यकर्ता और हिंदू संगठनों के लोग थाने के बाहर पहुंच गए. जहां पर उन्होंने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी शुरू कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी के विधायक भी कोटा से मौके के लिए रवाना हो गए हैं.