कोटा. शहर के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के महिला प्रसूति वार्ड में महिला चोर सक्रिय हो गई हैं. वार्ड में भर्ती महिलाओं के गहने खुलवाकर चम्पत हो जाती हैं. वहीं, इस वार्ड में सुरक्षा के कोई बन्दोबस्त नहीं है. इसका फायदा उठाकर यह महिलाएं वारादत को अंजाम दे रही है.
दरअसल, कोटा शहर के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जहां पर आए दिन जेब कटना और महिलाओं के गहने चोरी होना एक आम बात हो गई है. इसी अस्पताल में प्रसूती वार्ड में महिला चोर गिरोह सक्रिय हो रहा है. डिलेवरी के दौरान भर्ती महिलाओं के मंगलसूत्र खुलवाकर ये महिलाएं चम्पत हो जाती हैं. वहीं इस वार्ड में काम कर रहा स्टाफ और सुरक्षा गार्ड मूक दर्शक बने बैठे हैं. इस वार्ड में तीन महिलाओं के मंगलसूत्र चोरी होने की घटना सामने आई है.
वहीं, प्रसूति वार्ड में भर्ती महिलाओं ने बताया कि दो महिलाएं पास आकर बोली कि यह मंगलसूत्र खोलकर मुझे दे दो मैं बाहर तुम्हारे घर वालो को दे दूंगी. जब मेरी डिलीवरी हो कर बाहर आई तो मेरा मंगलसूत्र नहीं मिला. वहां, स्टाफ से पूछा तो उन्होंने जानकारी नहीं होने की बात कही. अस्पताल में हो रही चोरी की घटना की जानकारी अस्पताल अधीक्षक को भी नहीं.
उधर, अस्पताल अधीक्षक ने इस घटना की जानकारी नहीं होने की बात कही. उन्होंने कहा कि वार्ड में और गार्ड बढ़ाए जाएंगे और बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. साथ ही इसके अलावा इस वार्ड में तैनात स्टाफ को भी सख्त निर्देश दिए जाएंगे.