कोटा. राजस्थान के कोटा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया था, जिसमें एक पिता अपनी ही बेटी को बेच रहा था. जिसके बाद बेटी घर छोड़कर चली गई थी. इस मामले में पुलिस ने बालिका को बुधवार देर रात दस्तयाब किया, साथ ही बालिका को गुरुवार को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया था. जहां पर उसने अपने पिता के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. बच्ची के बयानों के बाद ही पिता के खिलाफ पुलिस आगे मुकदमा दर्ज करेगी.
बाल कल्याण समिति (Child Welfare Committee Kota) के अध्यक्ष कनीज फातिमा ने बताया कि मामला आरके पुरम थाना इलाके का है. जहां पर 15 वर्षीय किशोरी की शादी वर्ष 2019 में ही उसके पिता ने कर दी थी. हालांकि, बालिका को उसके ससुराल नहीं भेजा था, उसका गौना करना बाकी था. इसके बाद उसके पिता ने गौना करने के लिए भी उसके ससुराल वालों से राशि की मांग की.
दूसरी जगह भी पैसे लेकर शादी करने की कोशिश...
इसके अलावा दूसरी जगह भी पैसे लेकर शादी करने की कोशिश पिता ने की. जहां पर से कम राशि मिल रही थी. ऐसे में अन्य तीसरी जगह जहां ज्यादा रुपए मिल रहे थे, वहां पर लड़की को बेचने की तैयारी थी, लेकिन 7 मई को लड़के वाले देखने आने वाले थे. उसके पहले ही लड़की ने अपना घर छोड़ दिया. इसके बाद पिता ने आरके पुरम थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने बुधवार रात को बालिका को दस्तयाब किया और बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया. जहां पर बालिका ने बताया कि उसके पिता उसके साथ मारपीट करते थे, साथ ही लगातार उसके रिश्ते अलग-अलग जगह पैसे लेकर तय किए जा रहे थे.
18 साल की उम्र होने तक बालिका गृह में ही रहेगी...
जबकि उसकी शादी 2019 में ही करवा दी गई थी. इससे खफा होकर वह घर से अपनी बहन के यहां रावतभाटा इलाके में चली गई थी. साथ ही बालिका ने कहा है कि उसको अपने पिता से जान का खतरा है. ऐसे में बाल कल्याण समिति ने उसे छोड़ देते हुए अस्थाई आश्रय बालिका गृह में करवाया है. बालिका ने इच्छा जताई है कि वह 18 साल की उम्र होने तक बालिका गृह में ही रहेगी. साथ ही उसकी मां भी इस कृत्य में शामिल है. घर पर उसके छोटे-भाई बहन हैं, लेकिन उसके पिता के डर के कारण कोई भी कुछ नहीं बोलता.