ETV Bharat / state

कोटा: कनवास के उपखंड अधिकारी की त्वरित कार्रवाई से किसान को मिली राहत - राजस्थान न्यूज़

कोटा के कनवास क्षेत्र के खेरलीकाकुनिया गांव में एक किसान की खेती की फसल एक व्यक्ति की हरकतों से नष्ट हो रही थी. इस पर कनवास के उपखंड अधिकारी ने त्वरित कार्रवाई की, जिससे किसान को राहत मिल सकी है.

author img

By

Published : Sep 20, 2020, 1:53 PM IST

सांगोद(कोटा). जिले के कनवास में उपखंड अधिकारी की त्वारित कार्रवाई से एक किसान को राहत मिल सकी है. दरअसल, कनवास के उपखंड अधिकारी राजेश डागा को खेरलीकाकुनिया निवासी शिव शंकर नागर का एक प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुआ. इसमें उसने बताया गया कि खेरलीकाकुनिया गांव में उसकी खेती की जमीन पर देवी शंकर ने मेड़बंदी को ऊंचा कर दिया, जिससे उसके खेत में पानी भर गया है. इससे उसकी फसल नष्ट हो रही है. इस पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई की.

पढ़ें: 'अनलॉक' में राजस्थान रोडवेज सेफ ! जानिए कौन से जोन से कितनी बसें हो रही संचालित

इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सुनील पारेता को मौका मुआयना करने के निर्देश दिए और मोबाइल पर देवीशंकर से उपखंड अधिकारी ने खुद भी समझाइश की. इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं होने पर उन्होंने सार्वजनिक निर्माण के सहायक अभियंता ने जेसीबी मशीन की सहायता से ड्रेन को ठीक करवाकर पानी की निकासी कर प्रार्थी को राहत प्रदान की.

पढ़ें: अजमेर में नर्सिंगकर्मियों का विरोध प्रदर्शन, JNL अस्पताल प्रशासन पर लगाए आरोप

पीड़ित शिव शंकर ने बताया कि वो बीते एक साल से इस समस्या से जूझ रहा था. सांगोद विधायक भरत सिंह से भी अपनी समस्या बता कर मदद का आग्रह भी किया था, इसके बाद उन्होंने भी उपखंड अधिकारी कनवास को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई करने के लिए कहा था.

सांगोद(कोटा). जिले के कनवास में उपखंड अधिकारी की त्वारित कार्रवाई से एक किसान को राहत मिल सकी है. दरअसल, कनवास के उपखंड अधिकारी राजेश डागा को खेरलीकाकुनिया निवासी शिव शंकर नागर का एक प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुआ. इसमें उसने बताया गया कि खेरलीकाकुनिया गांव में उसकी खेती की जमीन पर देवी शंकर ने मेड़बंदी को ऊंचा कर दिया, जिससे उसके खेत में पानी भर गया है. इससे उसकी फसल नष्ट हो रही है. इस पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई की.

पढ़ें: 'अनलॉक' में राजस्थान रोडवेज सेफ ! जानिए कौन से जोन से कितनी बसें हो रही संचालित

इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सुनील पारेता को मौका मुआयना करने के निर्देश दिए और मोबाइल पर देवीशंकर से उपखंड अधिकारी ने खुद भी समझाइश की. इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं होने पर उन्होंने सार्वजनिक निर्माण के सहायक अभियंता ने जेसीबी मशीन की सहायता से ड्रेन को ठीक करवाकर पानी की निकासी कर प्रार्थी को राहत प्रदान की.

पढ़ें: अजमेर में नर्सिंगकर्मियों का विरोध प्रदर्शन, JNL अस्पताल प्रशासन पर लगाए आरोप

पीड़ित शिव शंकर ने बताया कि वो बीते एक साल से इस समस्या से जूझ रहा था. सांगोद विधायक भरत सिंह से भी अपनी समस्या बता कर मदद का आग्रह भी किया था, इसके बाद उन्होंने भी उपखंड अधिकारी कनवास को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई करने के लिए कहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.