इटावा (कोटा). कोटा जिले के इटावा थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव में 13 फरवरी को पुरानी रंजिश को लेकर बंबूलिया ग्राम पंचायत सरपंच अशोक मीणा पर प्राण घातक हमला करने के मामले में इटावा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस मामले में घटना के 4 आरोपी बच्छराज, ओम प्रकाश, तेजमल, मनीष मीणा निवासी राजपुरा को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें: हरियाणा में ठगी करने वाले दो अपराधियों को जैसलमेर पुलिस ने किया गिरफ्तार
इटावा एसएचओ बजरंगलाल मीणा ने बताया कि कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी एएसपी पारस जैन व इटावा वृताधिकारी विजयशंकर शर्मा के निर्देशन में मामले कि गंभीरता देखते हुए आरोपियों की सख्ती से तलाश की जा रही थी. जिसके बाद बुधवार को 4 आरोपियों को गैंता के पास से गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
पुरानी रंजिश को लेकर अपने घर के बाहर बैठे सरपंच और उसके पिता पर 13 फरवरी को प्राण घातक हमला हुआ था जिसमें दोनों गंभीर घायल हो गए थे. इनका कोटा में इलाज भी चल रहा है. डीएसपी विजय शंकर शर्मा ने उक्त कार्रवाई करने पर इटावा पुलिस की कार्यशैली की तारीफ करते हुए अपराधों पर सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं.