ETV Bharat / state

कोटा: नगर पालिका चुनावों में पार्षद के दावेदारी के लिए चुनावी सरगर्मियां तेज - चुनावी सरगर्मियां तेज

कोटा के सांगोद नगर पालिका चुनावों को लेकर चुनाव पर्यवेक्षक ने दावेदारों के साथ चर्चा की. वहीं, संदीप शर्मा ने कहा कि चयन में हर वर्ग को प्राथमिकता दी जाएगी. साथ ही पूरी निष्पक्षता के साथ विचार-विमर्श के बाद ही प्रत्याशी तय किए जाएंगे.

election in sangod, सांगोद नगर पालिका, kota news, नगर पालिका चुनाव
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 11:29 PM IST

सांगोद (कोटा). नगर पालिका चुनावों में नामांकन दाखिले के छह दिन शेष रहते राजनीतिक दलों की ओर से चुनावी सरगर्मियां तेज होने लगी है. बुधवार को सांगोद में भाजपा की ओर से नगर पालिका चुनावों में पार्षद के लिए दावेदारी जताने वाले लोगों से पार्टी पदाधिकारियों ने चर्चा की.

सांगोद नगर पालिका चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज

बता दें कि कोटा दक्षिण विधायक और सांगोद नगर पालिका के चुनाव पर्यवेक्षक संदीप शर्मा और अन्य नेताओं ने दावेदारों से बंद कमरे में चर्चा की. दावेदारी जताने के लिए आने वाले लोगों और उनके समर्थकों की भीड़ से धर्मशाला परिसर पटा रहा. इस दौरान यहां टिकट की उम्मीद में कोई समर्थकों की भीड़ लेकर बैठक में पहुंचा तो वहीं, महिला दावेदारों के साथ उनके पुरूष संबंधी घंटों तक यहां डटे रहे. चुनाव समिति से जुड़े नेताओं ने सभी दावेदारों को वार्डवार बंद कमरे में बुलाकर चर्चा की.

यह भी पढे़ं. कोटा के इटावा कृषि उपज मंडी में हम्माल कर रहे हड़ताल, मंडी का कार्य ठप्प

साथ ही उनके चुनाव लड़ने के उद्देश्यों के बारे में जानकारी ली. साथ ही संगठन में उनके द्वारा किए गए कार्यों, पद दायित्वों पर विस्तार से जानकारी जुटाई. यहां पालिकाध्यक्ष का पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित है. भाजपा में भी दावेदार महिलाओं की तादाद काफी है, लेकिन यहां नेताओं के समक्ष दावेदारी जताने गिनी-चुनी महिलाएं ही पहुंची. जो महिलाएं पहुंची वो भी अपने पुरूष संबंधियों और समर्थकों के भरोसे पार्टी नेताओं के सवालों के जवाब देती नजर आई.

यह भी पढे़ं. पूर्व विधायक ने छेड़ा बाढ़ पीड़ितों के दर्द का राग, कहा- सरकार की मुआवजा राशि, ऊंट के मुह में जीरा समान

इस दौरान विधायक संदीप शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि प्रत्याशी चयन में हर वर्ग को प्राथमिकता दी जाएगी. किसी वर्ग का अहित ना हो और किसी के मान सम्मान को ठेस ना पहुंचे, इसका पूरा प्रयास रहेगा. युवाओं को भी दावेदारी में वरीयता देने के पूरे प्रयास किए जाएंगे. साथ ही पूरी निष्पक्षता के साथ चयन समिति से चर्चा करके पक्ष और विपक्ष से विचार विमर्श के बाद ही प्रत्याशी तय किए जाएंगे.

यह भी पढे़ं. कोटाः 17 साल के छात्र ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

वहीं, विधायक ने कहा कि दावेदार ज्यादा है और सबका मन होता है कि वो भी चुनाव लड़े. कार्यकर्ता वर्षों से पार्टी में मेहनत करते आ रहे हैं तो उसकी भी कुछ अपेक्षा होती है. चुनाव को लेकर संगठन ने जो तय किया है, उस कसौटी पर जो खरा उतरेगा उसे ही पार्टी मौका देगी.

सांगोद (कोटा). नगर पालिका चुनावों में नामांकन दाखिले के छह दिन शेष रहते राजनीतिक दलों की ओर से चुनावी सरगर्मियां तेज होने लगी है. बुधवार को सांगोद में भाजपा की ओर से नगर पालिका चुनावों में पार्षद के लिए दावेदारी जताने वाले लोगों से पार्टी पदाधिकारियों ने चर्चा की.

सांगोद नगर पालिका चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज

बता दें कि कोटा दक्षिण विधायक और सांगोद नगर पालिका के चुनाव पर्यवेक्षक संदीप शर्मा और अन्य नेताओं ने दावेदारों से बंद कमरे में चर्चा की. दावेदारी जताने के लिए आने वाले लोगों और उनके समर्थकों की भीड़ से धर्मशाला परिसर पटा रहा. इस दौरान यहां टिकट की उम्मीद में कोई समर्थकों की भीड़ लेकर बैठक में पहुंचा तो वहीं, महिला दावेदारों के साथ उनके पुरूष संबंधी घंटों तक यहां डटे रहे. चुनाव समिति से जुड़े नेताओं ने सभी दावेदारों को वार्डवार बंद कमरे में बुलाकर चर्चा की.

यह भी पढे़ं. कोटा के इटावा कृषि उपज मंडी में हम्माल कर रहे हड़ताल, मंडी का कार्य ठप्प

साथ ही उनके चुनाव लड़ने के उद्देश्यों के बारे में जानकारी ली. साथ ही संगठन में उनके द्वारा किए गए कार्यों, पद दायित्वों पर विस्तार से जानकारी जुटाई. यहां पालिकाध्यक्ष का पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित है. भाजपा में भी दावेदार महिलाओं की तादाद काफी है, लेकिन यहां नेताओं के समक्ष दावेदारी जताने गिनी-चुनी महिलाएं ही पहुंची. जो महिलाएं पहुंची वो भी अपने पुरूष संबंधियों और समर्थकों के भरोसे पार्टी नेताओं के सवालों के जवाब देती नजर आई.

यह भी पढे़ं. पूर्व विधायक ने छेड़ा बाढ़ पीड़ितों के दर्द का राग, कहा- सरकार की मुआवजा राशि, ऊंट के मुह में जीरा समान

इस दौरान विधायक संदीप शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि प्रत्याशी चयन में हर वर्ग को प्राथमिकता दी जाएगी. किसी वर्ग का अहित ना हो और किसी के मान सम्मान को ठेस ना पहुंचे, इसका पूरा प्रयास रहेगा. युवाओं को भी दावेदारी में वरीयता देने के पूरे प्रयास किए जाएंगे. साथ ही पूरी निष्पक्षता के साथ चयन समिति से चर्चा करके पक्ष और विपक्ष से विचार विमर्श के बाद ही प्रत्याशी तय किए जाएंगे.

यह भी पढे़ं. कोटाः 17 साल के छात्र ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

वहीं, विधायक ने कहा कि दावेदार ज्यादा है और सबका मन होता है कि वो भी चुनाव लड़े. कार्यकर्ता वर्षों से पार्टी में मेहनत करते आ रहे हैं तो उसकी भी कुछ अपेक्षा होती है. चुनाव को लेकर संगठन ने जो तय किया है, उस कसौटी पर जो खरा उतरेगा उसे ही पार्टी मौका देगी.

Intro:Body:सांगोद(कोटा)
मोतीलाल सुमन
 
नगर पालिका चुनावों में नामांकन दाखिले के छह दिन शेष रहते राजनीतिक दलों की ओर से चुनावी सरगर्मियां तेज होने लगी है। बुधवार को सांगोद में भाजपा की ओर से नगर पालिका चुनावों में पार्षद के लिए दावेदारी जताने वाले लोगों से पार्टी पदाधिकारियों ने चर्चा की। कोटा दक्षिण विधायक एवं सांगोद नगर पालिका के चुनाव पर्यवेक्षक संदीप शर्मा व अन्य नेताओं ने दावेदारों से बंद कमरे में चर्चा की।

दावेदारी जताने आने वाले लोगों एवं उनके समर्थकों की भीड़ से धर्मशाला परिसर अटा रहा। इस दौरान यहां टिकट की उम्मीद में कोई समर्थकों की भीड़ लेकर बैठक में पहुंचा तो महिला दावेदारों के साथ उनके पुरूष सम्बंधी घंटों तक यहां डटे रहे। चुनाव समिति से जुड़े नेताओं ने सभी दावेदारों को वार्डवार बंद कमरे में बुलाकर चर्चा की तथा उनके चुनाव लडऩे के उद्देश्यों को जाना तथा संगठन में उनके द्वारा किए गए कार्यो, पद एवं दायित्वों पर विस्तार से जानकारी जुटाई। यहां पालिकाध्यक्ष का पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित है। भाजपा में भी दावेदार महिलाओं की तादाद काफी है लेकिन यहां नेताओं के समक्ष दावेदारी जताने गिनी चुनी महिलाएं ही पहुंची। जो महिलाएं पहुंची वो भी अपने पुरूष सम्बंधियों व समर्थकों के भरोसे पार्टी नेताओं के सवालों के जवाब देती नजर आई।

इस दौरान पर्यवेक्षक एवं विधायक संदीप शर्मा ने etv भारत से बातचीत में कहा कि प्रत्याशी चयन में हर वर्ग को प्राथमिकता दी जाएगी। किसी वर्ग का अहित ना हो और किसी के मान सम्मान को ठेस ना पहुंचे इसका पूरा प्रयास रहेगा। युवाओं को भी दावेदारी में वरियता देने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। पूरी निष्पता के साथ पार्टी की संचालन एवं चयन समिति से चर्चा करके पक्ष और विपक्ष से विचार विमर्श के बाद ही प्रत्याशी तय किए जाएंगे। दावेदार ज्यादा है और सबका मन होता है कि वो भी चुनाव लड़े। कार्यकर्ता बरसों से पार्टी में मेहनत करता आ रहा है तो उसकी भी कुछ अपेक्षा होती है। चुनाव को लेकर संगठन ने जो तय किया है उस कसौटी पर जो खरा उतरेगा उसे ही पार्टी मौका देगी।

बाईट संदीप शर्मा विधायक एवम चुनाव पर्यवेक्षकConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.