रामगंजमंडी (कोटा). क्षेत्र में मंगलवार को सुकेत रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां बाइक सवार को ट्रक ने कुचल दिया. जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान शिक्षा विभाग के बाबू हरीश प्रजापत के रूरप में हुई है.
जानकारी के अनुसार मृतक सातलखेड़ी स्कूल में शिक्षा विभाग में बाबू के पद पर कार्यरत था. सुबह नौकरी के काम से सातलखेड़ी जा रहा था. सुकेत रोड पर ट्रक और टैक्टर को बीच से ओवरटेक करने से बाइक ट्रक के बीच में घुस गई. जिससे बाइक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक सवार युवक के मुंह पर ट्रक का बीच वाला टायर चढ़ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
सूचना मिलने पर रामगंजमंडी थाने पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को क्लियर करवाकर मृतक युवक को एम्बुलेंस के माध्यम से राजकीय मंगलम स्वास्थ्य केंद्र रामगंजमंडी की मोर्चरी में रखवाया. एसआई रामप्रकाश ने बताया कि ट्रक चालक की लापरवाही से बाइक सवार की मौत हुई हैं. ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.