कोटा. शहर के जानकी देवी बजाज कन्या महाविद्यालय के सामने सड़क दुर्घटना में दो युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. इन्हें एक डंपर ने टक्कर मार दी. हादसा इतना खतरनाक था कि डंपर करीब 50 फीट तक स्कूटी और एक बालिका को घसीटते हुए ले गया. जबकि दूसरी बालिका डंपर के नीचे आकर कुचलने से बाल-बाल बच गई. यह पूरा हादसा सर्किल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जिसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि डम्पर ने स्कूटी को टक्कर मारी और इसके बाद स्कूटर पर सवार एक युवती नीचे गिर गई. जबकि दूसरी को घसीटता हुआ वह करीब 50 फीट दूर ले गया.
जानकारी के अनुसार विज्ञान नगर निवासी अंजलि और मोनिका जेके लोन अस्पताल परिसर स्थित नर्सिंग कॉलेज से पढ़ाई कर रही हैं. सुबह कॉलेज के लिए घर से निकली थीं और जेडीबी क्रॉस कर रही थीं. इस दौरान पीछे से गुजर रहे एक डंपर ने टक्कर मार दी, जिसके बाद मोनिका सड़क पर गिर गई. जबकि अंजली स्कूटी के साथ ही ट्रोले से घसीटती हुई चली गई. इस दौरान अंजलि के हाथ और चेहरे पर चोट आई है, साथ ही हाथ में फ्रैक्चर भी हुआ है. जबकि अंजलि के रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है.
पढ़ें : Accident in Bharatpur : स्कूल से घर जा रहे शिक्षक को डंपर ने रौंदा, मौके पर मौत
दोनों को आनन-फानन में एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, नयापुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डम्पर को जब्त कर लिया है. इस मामले में डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. युवती के परिजन महेश आहूजा का कहना है कि जिस तरह से नो एंट्री में डंपर प्रवेश कर रहे हैं, यह ट्रैफिक व्यवस्था के लिए दुखद है. इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए कि डंपर नो एंट्री में कैसे प्रवेश कर रहे हैं.