ETV Bharat / state

Dogs attacked on Child in Kota: पतंग लूट रहे बच्चे को श्वानों ने 6 जगह पर काटा...गंभीर घायल - ETVBharat Rajasthan news

कोटा में श्वानों ने एक बच्चे पर हमला कर दिया (Dogs attacked on Child in Kota). इस हमले में बच्चा गंभीर घायल हो गया.

Dogs attacked on Child in Kota  Kota hindi news
Dogs attacked on Child in Kota Kota hindi news
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 7:22 PM IST

कोटा. गुलाबबाड़ी एरिया में श्वानों के झुंड ने पतंग लूट रहे बच्चे पर हमला कर दिया. श्वानों ने मासूम को 6 जगह पर काटा है. बच्चे के सिर, हाथ, बाजू और कमर पर काटने के निशान हैं.

स्थानीय लोगों ने श्वानों को बच्चे पर हमला करते देखा और उन्होंने बच्चे को बचाया. श्वानों ने बच्चे को पूरी तरह से लहूलुहान उसे कर दिया. मामले की जानकारी देते हुए गुलाबबाड़ी निवासी प्रशांत सक्सेना ने बताया कि घटना शाम करीब 5:30 बजे की है. लकी बुर्ज एरिया के मैगजीन स्कूल के पास रहने वाला 8 साल का बच्चा मोहम्मद आवेश पतंग लूटता हुआ सड़क पर भाग रहा था. एकाएक श्वानों के झुंड ने हमला कर दिया और वह समझ पाता, इससे पहले ही श्वानों ने उसे नोंच लिया.

यह भी पढ़ें. जोधपुर में हॉर्स शो संपन्न, क्रिकेटर युसूफ पठान को मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा किया गया भेंट

घटना देखकर हम लोग बाहर निकले और बच्चे को बचाने का प्रयास किया. इस दौरान श्वानों ने काफी मशक्कत के बाद उसे छुड़ाया और इन सभी श्वानों को भगा दिया. बच्चा दर्द के कारण दर्द के कारण तेज रो रहा था. ऐसे में वह ठीक से अपना नाम भी नहीं बता पा रहा था. बाद में उसके इलाके के लोगों को फोन कर बुलाया है, बालक को हम लोग नहीं बचाते तो श्वान उसको पूरा ही नोच खाते. बच्चे को गंभीर हालते में जिला अस्पताल से MBS अस्पताल रेफर किया गया है. बच्चे को सिर में भी टांके आए हैं.

कोटा. गुलाबबाड़ी एरिया में श्वानों के झुंड ने पतंग लूट रहे बच्चे पर हमला कर दिया. श्वानों ने मासूम को 6 जगह पर काटा है. बच्चे के सिर, हाथ, बाजू और कमर पर काटने के निशान हैं.

स्थानीय लोगों ने श्वानों को बच्चे पर हमला करते देखा और उन्होंने बच्चे को बचाया. श्वानों ने बच्चे को पूरी तरह से लहूलुहान उसे कर दिया. मामले की जानकारी देते हुए गुलाबबाड़ी निवासी प्रशांत सक्सेना ने बताया कि घटना शाम करीब 5:30 बजे की है. लकी बुर्ज एरिया के मैगजीन स्कूल के पास रहने वाला 8 साल का बच्चा मोहम्मद आवेश पतंग लूटता हुआ सड़क पर भाग रहा था. एकाएक श्वानों के झुंड ने हमला कर दिया और वह समझ पाता, इससे पहले ही श्वानों ने उसे नोंच लिया.

यह भी पढ़ें. जोधपुर में हॉर्स शो संपन्न, क्रिकेटर युसूफ पठान को मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा किया गया भेंट

घटना देखकर हम लोग बाहर निकले और बच्चे को बचाने का प्रयास किया. इस दौरान श्वानों ने काफी मशक्कत के बाद उसे छुड़ाया और इन सभी श्वानों को भगा दिया. बच्चा दर्द के कारण दर्द के कारण तेज रो रहा था. ऐसे में वह ठीक से अपना नाम भी नहीं बता पा रहा था. बाद में उसके इलाके के लोगों को फोन कर बुलाया है, बालक को हम लोग नहीं बचाते तो श्वान उसको पूरा ही नोच खाते. बच्चे को गंभीर हालते में जिला अस्पताल से MBS अस्पताल रेफर किया गया है. बच्चे को सिर में भी टांके आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.