कोटा. जिले के जिला कलेक्टर ओम प्रकाश कसेरा शुक्रवार को क्षेत्र के दौरे पर रहे. उन्होंने कुंदनपुर और सांगोद कस्बे में 6 से अधिक कार्यालयों का निरीक्षण किया. साथ ही मौजूद मिले ग्रामीणों से व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा भी की. कलेक्टर के दौरे को लेकर अधिकारी-कर्मचारी भी मुस्तैद रहे.
इस दौरे में उन्होंने कभी स्कूल पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाई तो कभी अव्यवस्थाओं पर सम्बंधित विभाग के कार्मिकों को सुधार की हिदायत दी. इससे पूर्व दोपहर दो बजे जिला कलेक्टर कुंदनपुर पहुंचे. वहां उन्होंने स्मृति वन का अवलोकन किया. विधायक भरत सिंह ने जिला कलेक्टर को स्मृति वन से जुड़ी जानकारी दी. जिला कलेक्टर कुंदनपुर में शिक्षक की भूमिका में भी नजर आए. उन्होंने सीनियर स्कूल में पहुंचकर बच्चों की क्लास ली. साथ ही सामान्य ज्ञान और उनके विषय सम्बंधित सवाल भी पूछे.
इस दौरान, कुंदनपुर से सांगोद आते समय जिला कलेक्टर विनोदखुर्द गांव में रूके. वहां उन्होंने शहीद हेमराज मीणा के समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की. सांगोद पहुंचने के बाद जिला कलेक्टर सबसे पहले राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पहुंचे. वहां उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से संवाद किया. संस्थान की स्मार्ट क्लास और प्रोजेक्टर के माध्यम से चल रहे प्रशिक्षण को देखा. आईटीआई के निरीक्षण के बाद कलेक्टर काशीपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे. वहां उन्होंने अस्पताल प्रभारी डॉ. पुरूषोत्तम मीणा के साथ अस्पताल की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया.