रामगंजमंडी (कोटा). कोटा स्टोन एसोसिएशन अध्यक्ष पर पांच दिन पहले कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. 5 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रामगंजमंडी के समस्त व्यापारियों ने दुकानें व खदानों को बंद रखकर विरोध जताया. व्यापारियों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द न की गई तो वे 20 अगस्त से आंदोलन करेंगे.
कोटा स्टोन एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र काला पर हुए हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को रामगंजमंडी के समस्त व्यापारियों में अपनी दुकानों व कोटा स्टोन व्यापारियों ने खदानों व इकाइयों को बंद रखा. 5 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से रामगंजमंडी प्रशासन की नाकामी पर आक्रोश जताया. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विधायक मदन दिलावर व सभी व्यापारी अपने संघटन के साथ शहर के सरकारी कुआं चौराहे पर एकत्रित हुए. यहां रैली निकाली गई जो शहर के मुख्य मार्गों से होकर उपखण्ड कार्यलय पहुंची.
यह भी पढ़ें : जोधपुर: पुलिस की मौजदूगी में भूमाफियाओं की खुलेआम बदमाशी का Video Viral
वहां सभी व्यापारी सगठनों के साथ कोटा स्टोन एसोसिएशन के संरक्षक हुकम बाफना व यतीश अग्रवाल ने उपखण्ड अधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक से मिलकर नरेंद्र काला पर हमले के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए ज्ञापन सौंपा. वहीं व्यापारियों में प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। विधायक मदन दिलावर ने कोटा स्टोन एसोसिएशन अध्यक्ष पर हमले से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. गिरफ्तारी न हुई तो प्रशासन 20 अगस्त से बड़ा आंदोलन करेंगे.
यह भी पढ़ें : अज़मेर: नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
वहीं भाजपा कोटा जिलाध्यक्ष मुकुट नागर ने कहा कि नरेंद्र काला भाजपा पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रह चुके हैं.उन पर जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार न किया गया तो 20 अगस्त को प्रशासन के विरोध ने भाजपा पूरा कोटा जिला बन्द करवाया जाएगा. वहां कोटा स्टोन एसोसिएशन के संरक्षक यतीश अग्रवाल ने एसोसिएशन के अध्यक्ष पर कातिलाना हमले की निंदा करते हुए कहा कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. वहीं कोटा स्टोन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गोपाल गर्ग ने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो कोटा स्टोन व्यापार संघ 20 अगस्त से बड़ा आंदोलन करेगा.