रामगंजमंडी (कोटा). सुकेत थाना क्षेत्र के सातलखेड़ी कस्बे में कुएं के समीप शव मिलने से कस्बे में सनसनी फैल गई. शव की पहचान स्थानीय निवासी के रूप में हुई. सूचना पर सातलखेड़ी चौकी प्रभारी बुद्धराम चौधरी मौके पर पहुंचे. शव को सुकेत अस्पताल मोर्चरी पहुचाया गया.
बुद्धराम चौधरी ने बताया कि मृतक की पहचान हेमराज कुम्हार पिता चतर्भुज कुम्हार उम्र 47 निवासी वार्ड नम्बर 11 गांव सातलखेड़ी के रुप में हुई. वहीं परिजनों का कहना है कि हेमराज तीन दिनों से लगातार शराब का सेवन कर रहा था. शव को निजी वाहन से सुकेत अस्पताल के मोर्चरी पहुंचाया गया.
पढ़ें- कोटा: बाढ़ प्रभावित 4 हजार घर अंधेरे में, बिजली तंत्र भी तहस-नहस
यहां शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि अभी घटना के पीछे का कारण नहीं पता लग पाया है. लेकिन पुलिस मामले का जांच कर रही है.