ETV Bharat / state

कोटाः साइबर अपराधियों ने सरपंच की फेसबुक आईडी हैक कर मित्रों से मांगी अर्जेंट मदद राशि - कोटा में सरपंच की फेसबुक आईडी हैक

कोटा के इटावा में नोताडॉ मालियान सरपंच की फेसबुक आईडी को हैक कर सायबर अपराधियों ने उनके मित्रों से अकाउंट नंबर भेजकर 5 हजार की अर्जेंट मदद मांगी है. जबकि सरपंच पूरे मामले से अनजान थे और अकाउंट हैक होने की बात पता लगते ही उन्होंने सुल्तानपुर पुलिस थाने में अज्ञात हैकर के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई.

kota news, इटावा में सरपंच की फेसबुक आईडी हैक, कोटा में सरपंच की फेसबुक आईडी हैक, कोटा में सायबर अपराध, सुल्तानपुर थाना में सायबर अपराध, kota Cyber crime news
सायबर अपराधियों ने सरपंच की फेसबुक आईडी हैक कर मित्रों से मांगी अर्जेंट मदद
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 7:59 PM IST

इटावा (कोटा). बदलते दौर के साथ आम आदमी की जरूरत बन चुका है सोशल मीडिया तो अब अपराधियों ने भी अपराधों को अंजाम देने के लिए इस सोशल मीडिया को अपना हथियार बना लिया है. सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ते सायबर अपराधों की आंच अब गांवो में भी पहुंचने लगी है. इन सायबर अपराधियों पर कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों की हौसले बुलंद हो रहे है.

सायबर अपराधियों ने सरपंच की फेसबुक आईडी हैक कर मित्रों से मांगी अर्जेंट मदद

बता दें कि सुल्तानपुर पंचायत समिति क्षेत्र की नोताडॉ मालियान ग्राम पंचायत के सरपंच शेख मोइनुद्दीन की फेसबुक आईडी अज्ञात लोगों ने हैक कर ली और उस फेसबुक आईडी से जुड़े हुए सभी मित्रों को अर्जेंट में 5 हजार की सहायता राशि भेजने के लिए मैसेज कर दिया गया. साथ ही सरपंच की आईडी से सभी लोगों को एक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, बैंक का नाम भी दिया गया और पैसों की अत्यधिक आवश्यकता होने की बात कहते हुए राशि मांगी गई.

पढ़ेंः कोटा का सबसे व्यस्ततम एरोड्रम सर्किल पर नहीं लगेगा अब जाम, देखें स्पेशल रिपोर्ट

चंद घंटों बाद सरपंच के मोबाइल पर उनके मिलने वाले लोगों के फोन आने लगे तो इस बात का पता लगा जिसके बाद सरपंच की ओर से तुरंत ही सुल्तानपुर पुलिस थाने में अज्ञात हैकर के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई. साथ ही कार्रवाई की मांग की गई.

इसके बाद सरपंच की ओर से फेसबुक आईडी का पासवर्ड भी बदला गया और उनकी आईडी हैक होने की पोस्ट डाली गई. सरपंच ने बताया कि करीबन 5000 से अधिक दोस्त फेसबुक से जुड़े हुए है. हैकर की ओर से सभी को मैसेज भेजकर राशि मांगी गई. जिसके चलते वह काफी परेशान है. साथ ही अब वह एक-एक कर लोगों को आईडी हैक होने की बात कर रहे है. वहीं पुलिस मामले की जांट कर रही है.

इटावा (कोटा). बदलते दौर के साथ आम आदमी की जरूरत बन चुका है सोशल मीडिया तो अब अपराधियों ने भी अपराधों को अंजाम देने के लिए इस सोशल मीडिया को अपना हथियार बना लिया है. सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ते सायबर अपराधों की आंच अब गांवो में भी पहुंचने लगी है. इन सायबर अपराधियों पर कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों की हौसले बुलंद हो रहे है.

सायबर अपराधियों ने सरपंच की फेसबुक आईडी हैक कर मित्रों से मांगी अर्जेंट मदद

बता दें कि सुल्तानपुर पंचायत समिति क्षेत्र की नोताडॉ मालियान ग्राम पंचायत के सरपंच शेख मोइनुद्दीन की फेसबुक आईडी अज्ञात लोगों ने हैक कर ली और उस फेसबुक आईडी से जुड़े हुए सभी मित्रों को अर्जेंट में 5 हजार की सहायता राशि भेजने के लिए मैसेज कर दिया गया. साथ ही सरपंच की आईडी से सभी लोगों को एक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, बैंक का नाम भी दिया गया और पैसों की अत्यधिक आवश्यकता होने की बात कहते हुए राशि मांगी गई.

पढ़ेंः कोटा का सबसे व्यस्ततम एरोड्रम सर्किल पर नहीं लगेगा अब जाम, देखें स्पेशल रिपोर्ट

चंद घंटों बाद सरपंच के मोबाइल पर उनके मिलने वाले लोगों के फोन आने लगे तो इस बात का पता लगा जिसके बाद सरपंच की ओर से तुरंत ही सुल्तानपुर पुलिस थाने में अज्ञात हैकर के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई. साथ ही कार्रवाई की मांग की गई.

इसके बाद सरपंच की ओर से फेसबुक आईडी का पासवर्ड भी बदला गया और उनकी आईडी हैक होने की पोस्ट डाली गई. सरपंच ने बताया कि करीबन 5000 से अधिक दोस्त फेसबुक से जुड़े हुए है. हैकर की ओर से सभी को मैसेज भेजकर राशि मांगी गई. जिसके चलते वह काफी परेशान है. साथ ही अब वह एक-एक कर लोगों को आईडी हैक होने की बात कर रहे है. वहीं पुलिस मामले की जांट कर रही है.

Intro:आम आदमी की जरूरत बना सोशल मीडिया तो अपराधियो ने भी बनाया जरिया
अब सोशल मीडिया के जरिये सायबर ठगी की वारदातों का प्रयास
आज नोताडॉ मालियान सरपंच की फेसबुक आईडी की हैक
सायबर अपराधियो ने आईडी हैक कर मित्रो को भेजे मेसेज
अकाउंट नंबर भेजकर मांगी अर्जेंट मदद
जबकि सरपंच था पूरे मामले से अनजान
अब सरपंच ने सुल्तानपुर थाने में दी शिकायत और मित्रो को किया सचेतBody:बदलते दौर के साथ आम आदमी की जरूरत बन चुका है सोशल मीडिया तो अब अपराधियो ने भी अपराधों को अंजाम देने के लिए इस सोशल मीडिया को अपना हथियार बना लिया है
और सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ते सायबर अपराधों की आंच अब गांवो में भी पहुंचने लगी है व इन सायबर अपराधियो पर कार्रवाही नहीं होने से अपराधियों की हौसले बुलंद हो रहे हैं ऐसा ही कुछ हुआ सुल्तानपुर पंचायत समिति क्षेत्र की नोताडा मालियान ग्राम पंचायत के सरपंच शेख मोइनुद्दीन के साथ,सरपंच शेख मोइनुद्दीन की फेसबुक आईडी अज्ञात लोगों ने हैक कर ली और उस फेसबुक आईडी से जुड़े हुए सभी मित्रों को लोगों को अर्जेंट में ₹5000 की सहायता राशि भेजने के लिए मैसेज कर दिया द्वारा सरपंच की आईडी से सभी लोगों को एक अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड वह बैंक का नाम भी दिया गया और पैसों की अत्यधिक आवश्यकता होने की बात कहते हुए राशि मांगी गई चंद घंटों बाद सरपंच के मोबाइल पर उनके मिलने वाले लोगों के फोन आने लगे तो इस बात का पता लगा जिसके बाद सरपंच द्वारा तुरंत ही सुल्तानपुर पुलिस थाने में लिखित शिकायत दी जाकर अज्ञात हैकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई इसके बाद सरपंच द्वारा फेसबुक आईडी का पासवर्ड भी बदला जा कर वहां उनकी आईडी हैक होने की पोस्ट डाली गई सरपंच ने बताया कि करीबन 5000 से अधिक दोस्त जुड़े हुए हैं लोग जुड़े हुए हैं हैकर द्वारा सभी को मैसेज भेजकर राशि मांगी गई जिसके चलते वह काफी परेशान है अब वह एक-एक कर लोगों को आईडी हैक होने की बात कर रहे हैंConclusion:बाइट 01 मोइनुद्दीन सरपंच ग्रामपंचायत नोताडॉ मालियान सुल्तानपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.