ETV Bharat / state

मुकंदरा की बाघिन MT-2 के शावक को 5 दिन बाद भी खोज नहीं पाए वन अधिकारी - मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व

मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघिन एमटी-2 के मरने के बाद उसके दो शावकों को लेकर वन विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है. एक शावक का जंतुआलय में इलाज चल रहा है, वहीं दूसरे शावक को अभी तक वन विभाग नहीं खोज पाया है.

Ramganjmandi news, Cubs of MT-2 missing, Forest departmen
MT-2 के शावक 5 दिन बाद भी वन अधिकारियों की पहुंच से दूर
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 9:46 AM IST

रामगंजमंडी (कोटा). मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में 3 अगस्त को बाघिन एमटी-2 की मौत हुई थी. बाघिन के मरने के बाद उसके दो शावकों को लेकर वन विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है. एक शावक का जंतुआलय में इलाज चल रहा है, तो दूसरा शावक अभी भी वन विभाग के हाथों से दूर है.

MT-2 के शावक 5 दिन बाद भी वन अधिकारियों की पहुंच से दूर

हालांकि, बाघिन एमटी-2 का एक शावक तो मां के बिछड़ने के कुछ घंटे बाद ही घायल अवस्था में मिल गया था, लेकिन एक शावक अभी भी वन विभाग की नजर से दूर है. दूसरे शावक को मां से बिछड़े पूरे 5 दिन बीत गए, लेकिन वह विभाग की टीमों के हाथ नहीं लगा है और रिजर्व एरिया से ही गायब बताया जा रहा है.

मुकन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व डीएफओ बिजो जॉय ने बताया कि शुक्रवार को एमटी-1 की ट्रैकिंग तीन घंटे तक की गई है, जिसमें एमटी-1 स्वस्थ नजर आया है. एमटी-1 ने पूर्व में बचा हुआ शिकार भी खाया है. वहीं, बाघ एमटी-4 की तस्वीरें कैमरा ट्रैप में रिकॉर्ड हुई हैं.

यह भी पढ़ें- विधायकों की फोन टैपिंग की Viral लिस्ट को राजस्थान पुलिस ने बताया Fake

मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक रविंदम तौमर और मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर कोटा एस आर यादव द्वारा सहायक वन संरक्षक के निरीक्षण दल के साथ एमटी-4 के टेरिटरी गागरोन तक का निरीक्षण किया गया है. साथ ही ट्रैकिंग और कैमरा ट्रैप लगाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. फिलहाल मृत बाघिन एमटी-2 के शावक का उपचार कोटा जन्तुआलय में सघन निगरानी में चल रहा है. वहीं दूसरे लापता बाघिन एमटी-2 के शावक को वन विभाग अभी भी तलाश नहीं कर पाया है.

रामगंजमंडी (कोटा). मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में 3 अगस्त को बाघिन एमटी-2 की मौत हुई थी. बाघिन के मरने के बाद उसके दो शावकों को लेकर वन विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है. एक शावक का जंतुआलय में इलाज चल रहा है, तो दूसरा शावक अभी भी वन विभाग के हाथों से दूर है.

MT-2 के शावक 5 दिन बाद भी वन अधिकारियों की पहुंच से दूर

हालांकि, बाघिन एमटी-2 का एक शावक तो मां के बिछड़ने के कुछ घंटे बाद ही घायल अवस्था में मिल गया था, लेकिन एक शावक अभी भी वन विभाग की नजर से दूर है. दूसरे शावक को मां से बिछड़े पूरे 5 दिन बीत गए, लेकिन वह विभाग की टीमों के हाथ नहीं लगा है और रिजर्व एरिया से ही गायब बताया जा रहा है.

मुकन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व डीएफओ बिजो जॉय ने बताया कि शुक्रवार को एमटी-1 की ट्रैकिंग तीन घंटे तक की गई है, जिसमें एमटी-1 स्वस्थ नजर आया है. एमटी-1 ने पूर्व में बचा हुआ शिकार भी खाया है. वहीं, बाघ एमटी-4 की तस्वीरें कैमरा ट्रैप में रिकॉर्ड हुई हैं.

यह भी पढ़ें- विधायकों की फोन टैपिंग की Viral लिस्ट को राजस्थान पुलिस ने बताया Fake

मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक रविंदम तौमर और मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर कोटा एस आर यादव द्वारा सहायक वन संरक्षक के निरीक्षण दल के साथ एमटी-4 के टेरिटरी गागरोन तक का निरीक्षण किया गया है. साथ ही ट्रैकिंग और कैमरा ट्रैप लगाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. फिलहाल मृत बाघिन एमटी-2 के शावक का उपचार कोटा जन्तुआलय में सघन निगरानी में चल रहा है. वहीं दूसरे लापता बाघिन एमटी-2 के शावक को वन विभाग अभी भी तलाश नहीं कर पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.