कोटा. जिले के देवली अरब रोड इलाके में बुधवार देर रात एक घर में करीब पांच फीट लंबा मगरमच्छ घुस आया. जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया. इसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई, सूचना पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे और मगरमच्छ का रेस्क्यू कर मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के कोटा डैम में सुरक्षित छोड़ा गया.
वनकर्मी वीरेंद्र के मुताबिक अभी तक करीब 15 से 17 मगरमच्छ उन्होंने बस्तियों और कॉलोनियों में घुसे मगरमच्छों को पकड़ कर सुरक्षित स्थानों पर रिलीज कर चुके हैं. दूसरी ओर कॉलोनी से मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. जानकारी के अनुसार मगरमच्छ करीब पांच फीट लंबा बताया जा रहा है.
बता दें कि पिछले रविवार रात को भी बरड़ा बस्ती में भारी भरकम मगरमच्छ घुस आया था. लाइट की रोशनी में कुछ लोगों की नजर मगरमच्छ पर पड़ी तो बस्ती के लोगों में खलबली मच गई. इसके बारे में वन विभाग के अधिकारियों को बताया गया. जिसके बाद तत्काल कोटा वन विभाग की लाडपुरा रेंज की रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी गई और मगरमच्छ को पकड़ा गया.
कोटा में कोरोना के 73 नए मामले, कुल आंकड़ा 8 हजार के पार..
राजस्थान हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार सुबह सर्वाधिक जयपुर में 134, जोधपुर 119 के बाद कोटा में 73 कोरोना पॉजिटिव मिले. इसके अलावा बूंदी में 10, बारां में 15 और झालावाड़ में 23 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा सवाई माधोपुर में तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. कोटा और आसपास के जिलों में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार की सुबह की रिपोर्ट के अनुसार कोटा संभाग में 121 संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही मौतों का भी आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.