इटावा (कोटा). जिले के इटावा उपखंड मुख्यालय को बूंदी जिले से जोड़ने वाला राजस्थान का सबसे लंबा पुल गैंता-माखिदा लोकार्पण के एक साल में ही धंस गया है. इस पुल में 42 स्पान लगाए गए थे और 1563 मीटर लंबे इस पुल को सवा अरब की लागत से तैयार करवाकर तत्कालीन सरकार ने जनता को सौगात दी थी.
ये पढ़ें:कोटा में चंबल का तांडव, कुछ इस हाल में दिखे लोग...Video
बता दें, कि स्टेट हाइवे A1 पर बारां-जयपुर को जोड़ने वाले इस पुल का माखिदा साइड का एक हिस्सा करीब 1 फिट तक नीचे धंस गया है. जिससे माखिदा-गैंता के बीच बना राजस्थान के सबसे लंबे पुल पर भारी वाहनों का आवागमन बंद करना पड़ा है. साथ ही पुलिया का करीब 20 फिट का हिस्सा एक ओर से नीचे की साइड धंस गया है और पिल्लर ने भी जगह छोड़ दी है.
ये पढ़ें: खेत पर जाते समय नाले में डूबने से किसान की मौत
वहीं, नदी की पुलिया पर आई दरार के बाद इटावा एसडीएम परसराम मीणा ने मौका मुआयना किया है. जिसके बाद भारी वाहनों का आवागमन रोकने के पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए है.