ETV Bharat / state

कोटा: सवा अरब की लागत से बने राजस्थान के सबसे लंबे पुल में दरार, भारी वाहनों के आवागमन पर रोक - kota news

कोटा के इटावा उपखंड में एक साल पहले बने राजस्थान के सबसे पुल का लगभग 20 मीटर का हिस्सा एक ओर से धंस गया है. साथ ही पुल में लम्बी दरारें भी आ गई हैं. इस पुल का निर्माण लगभग सवा अरब रुपए की लागत किया गया है, जिसका लोकार्पण पिछले साल हुआ था. वहीं, घटना की जानकारी के बाद इटावा एसडीएम ने मौका मुआयना किया और भारी वाहनों का आवागमन पर रोक लगाने निर्देश दिए.

crack in longest bridge of Rajasthan, गैंता-माखिदा पुल में दरार
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 6:10 PM IST

इटावा (कोटा). जिले के इटावा उपखंड मुख्यालय को बूंदी जिले से जोड़ने वाला राजस्थान का सबसे लंबा पुल गैंता-माखिदा लोकार्पण के एक साल में ही धंस गया है. इस पुल में 42 स्पान लगाए गए थे और 1563 मीटर लंबे इस पुल को सवा अरब की लागत से तैयार करवाकर तत्कालीन सरकार ने जनता को सौगात दी थी.

एक साल पहले बना पुल धंसा

ये पढ़ें:कोटा में चंबल का तांडव, कुछ इस हाल में दिखे लोग...Video

बता दें, कि स्टेट हाइवे A1 पर बारां-जयपुर को जोड़ने वाले इस पुल का माखिदा साइड का एक हिस्सा करीब 1 फिट तक नीचे धंस गया है. जिससे माखिदा-गैंता के बीच बना राजस्थान के सबसे लंबे पुल पर भारी वाहनों का आवागमन बंद करना पड़ा है. साथ ही पुलिया का करीब 20 फिट का हिस्सा एक ओर से नीचे की साइड धंस गया है और पिल्लर ने भी जगह छोड़ दी है.

ये पढ़ें: खेत पर जाते समय नाले में डूबने से किसान की मौत

वहीं, नदी की पुलिया पर आई दरार के बाद इटावा एसडीएम परसराम मीणा ने मौका मुआयना किया है. जिसके बाद भारी वाहनों का आवागमन रोकने के पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए है.

इटावा (कोटा). जिले के इटावा उपखंड मुख्यालय को बूंदी जिले से जोड़ने वाला राजस्थान का सबसे लंबा पुल गैंता-माखिदा लोकार्पण के एक साल में ही धंस गया है. इस पुल में 42 स्पान लगाए गए थे और 1563 मीटर लंबे इस पुल को सवा अरब की लागत से तैयार करवाकर तत्कालीन सरकार ने जनता को सौगात दी थी.

एक साल पहले बना पुल धंसा

ये पढ़ें:कोटा में चंबल का तांडव, कुछ इस हाल में दिखे लोग...Video

बता दें, कि स्टेट हाइवे A1 पर बारां-जयपुर को जोड़ने वाले इस पुल का माखिदा साइड का एक हिस्सा करीब 1 फिट तक नीचे धंस गया है. जिससे माखिदा-गैंता के बीच बना राजस्थान के सबसे लंबे पुल पर भारी वाहनों का आवागमन बंद करना पड़ा है. साथ ही पुलिया का करीब 20 फिट का हिस्सा एक ओर से नीचे की साइड धंस गया है और पिल्लर ने भी जगह छोड़ दी है.

ये पढ़ें: खेत पर जाते समय नाले में डूबने से किसान की मौत

वहीं, नदी की पुलिया पर आई दरार के बाद इटावा एसडीएम परसराम मीणा ने मौका मुआयना किया है. जिसके बाद भारी वाहनों का आवागमन रोकने के पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए है.

Intro:राजस्थान के सबसे बड़े पुल में आई दरार
बूंदी के माखिदा गांव की और धंसा पुलिया का फुटब्रिज
चम्बल नदी में भारी उफान के चलते बिगड़ रहे है हालात
गैंता माखिदा मार्ग से रोका वाहनों का आवागमन
इटावा एसडीएम परसराम मीणा है मोके पर मौजूद
गत वर्ष ही सवा अरब की लागत से हुआ था पुल का निर्माणBody:इटावा पीपल्दा
कोटा जिले के इटावा उपखंड मुख्यालय को बूंदी जिले से जोड़ने वाला राजस्थान का सबसे लंबा पुल गैंता-माखिदा जिसमे 42स्पान लगाए गए थे और 1563मीटर लंबे इस पुल को सवा अरब की लागत से तैयार करवाकर तत्कालीन सरकार ने जनता को सौगात दी थी यह पुल स्टेट हाइवे A1 पर बारां _जयपुर को जोड़ने वाला यह पुल जिसका गत वर्ष लोकार्पण हुआ था अब इस पुलिया का माखिदा साइड का एक हिस्सा करीब 1फिट तक नीचे धंस गया है जिससे माखिदा गैंता के बीच बना राजस्थान के सबसे लंबे पुल पर भारी वाहनों का आवागमन बंद करना पड़ा है
पुलिया का करीब 20फिट का हिस्सा नीचे की साइड धंस गया है और पिल्लर ने भी जगह छोड़ दी हैConclusion:नदी की पुलिया पर आई दरार के बाद इटावा एसडीएम परसराम मीणा ने मौका मुआयना किया है और भारी वाहनों का आवागमन रोकने के पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.