ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2019: कोटा के कैथून और सांगोद में मतगणना शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

कैथून व सांगोद नगर पालिकाओं के 25-25 वार्डों की मतगणना मंगलवार को होगी. यह मतगणना राउंड के अनुसार की जाएगी. जिसमें हर राउंड में पांच पांच वार्डों की मतगणना की जाएगी. सुरक्षा को देखते हुए पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया गया है.

कैथून और सांगोद में निकाय चुनाव परिणाम, kaithun And sangod election result, rajasthan local body election result
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 8:23 AM IST

कोटा. जिले के सांगोद और कैथून नगर पालिका चुनाव की मतगणना मंगलवार को हो रही है. कैथून की मतगणना राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कैथून और सांगोद का मतगणना स्थल कॉलेज प्रांगण रखा गया है. जहां पर दोनों नगर पालिकाओं के 25-25 वार्डो की मतगणना होगी. बता दें कि यह मतगणना राउंड के अनुसार होगी. जिसमें हर राउंड में पांच-पांच वार्डों की मतगणना की जाएगी.

कैथून और सांगोद में निकाय चुनाव परिणाम

बता दें कि कैथून नगर पालिका चुनाव के लिए 25 वार्डों में 64 प्रत्याशियों का भाग्य अदाओं पर है. इसी तरह से सांगोद नगर पालिका में 25 वार्ड में 95 प्रत्याशियों मैदान में है. कैथून में 16 नवंबर को हुए मतदान में 17 हजार 594 मतदाताओं में से 15 हजार 57 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इसी तरह से सांगोद में 17 हजार 481 मतदाताओं में से 13 हजार 874 ने मतदान किया था.

ये पढ़ेंः निकाय चुनाव 2019: उदयपुर में मतगणना शुरू...

दोनों ही मतगणना केंद्रों पर पुलिस प्रशासन के द्वारा भारी सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. मतगणना एजेंटों और कर्मचारियों को निर्वाचन विभाग के द्वारा दिए गए पास के साथ ही प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं कैथून में मतगणना स्थल पर सुरक्षा की मॉनिटरिंग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण पारस जैन कर रहे हैं. उनके साथ दो पुलिस उप अधीक्षक रैंक के अधिकारी तैनात किए गए है. साथ ही करीब 200 जवानों का जाब्ता तैनात किया है. पुलिस ने भीड़ एकत्रित होने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग की है. वहीं कैथून मतगणना स्थल के बाहर के रास्ते को छोटे वाहनों के लिए बंद कर दिया है. केवल बड़े वह भारी वाहन यहां से गुजरने दिए जा रहे हैं.

कोटा. जिले के सांगोद और कैथून नगर पालिका चुनाव की मतगणना मंगलवार को हो रही है. कैथून की मतगणना राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कैथून और सांगोद का मतगणना स्थल कॉलेज प्रांगण रखा गया है. जहां पर दोनों नगर पालिकाओं के 25-25 वार्डो की मतगणना होगी. बता दें कि यह मतगणना राउंड के अनुसार होगी. जिसमें हर राउंड में पांच-पांच वार्डों की मतगणना की जाएगी.

कैथून और सांगोद में निकाय चुनाव परिणाम

बता दें कि कैथून नगर पालिका चुनाव के लिए 25 वार्डों में 64 प्रत्याशियों का भाग्य अदाओं पर है. इसी तरह से सांगोद नगर पालिका में 25 वार्ड में 95 प्रत्याशियों मैदान में है. कैथून में 16 नवंबर को हुए मतदान में 17 हजार 594 मतदाताओं में से 15 हजार 57 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इसी तरह से सांगोद में 17 हजार 481 मतदाताओं में से 13 हजार 874 ने मतदान किया था.

ये पढ़ेंः निकाय चुनाव 2019: उदयपुर में मतगणना शुरू...

दोनों ही मतगणना केंद्रों पर पुलिस प्रशासन के द्वारा भारी सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. मतगणना एजेंटों और कर्मचारियों को निर्वाचन विभाग के द्वारा दिए गए पास के साथ ही प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं कैथून में मतगणना स्थल पर सुरक्षा की मॉनिटरिंग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण पारस जैन कर रहे हैं. उनके साथ दो पुलिस उप अधीक्षक रैंक के अधिकारी तैनात किए गए है. साथ ही करीब 200 जवानों का जाब्ता तैनात किया है. पुलिस ने भीड़ एकत्रित होने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग की है. वहीं कैथून मतगणना स्थल के बाहर के रास्ते को छोटे वाहनों के लिए बंद कर दिया है. केवल बड़े वह भारी वाहन यहां से गुजरने दिए जा रहे हैं.

Intro:कैथून व सांगोद नगर पालिकाओं के 25- 25 वार्डो की मतगणना होगी. यह मतगणना राउंड के अनुसार होगी. जिसमें हर राउंड में पांच पांच वार्डों की मतगणना की जाएगी. पहला रुझान सुबह 8:30 बजे आने की उम्मीद है. कैथून में 16 नवंबर को हुए मतदान में 17594 मतदाताओं में से 15157 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
इसी तरह से सांगोद में 17481 मतदाताओं में से 13874 ने मतदान किया था.





Body:कोटा.
कोटा जिले के सांगोद और कैथून नगर पालिका चुनाव की मतगणना आज होगी. कैथून की मतगणना राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कैथून और सांगोद का मतगणना स्थल कॉलेज प्रांगण रखा गया है. जहां पर दोनों नगर पालिकाओं के 25- 25 वार्डो की मतगणना होगी. यह मतगणना राउंड के अनुसार होगी. जिसमें हर राउंड में पांच पांच वार्डों की मतगणना की जाएगी. पहला रुझान सुबह 8:30 बजे आने की उम्मीद है. कैथून में 16 नवंबर को हुए मतदान में 17594 मतदाताओं में से 15157 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
इसी तरह से सांगोद में 17481 मतदाताओं में से 13874 ने मतदान किया था.
पुलिस ने दोनों जगह पर भारी सुरक्षा इंतजाम किए हैं. निर्वाचन विभाग के पास के द्वारा ही मतगणना एजेंटों और कर्मचारियों को प्रवेश दिया जा रहा है, कैथून में मतगणना स्थल पर सुरक्षा की मॉनिटरिंग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण पारस जैन कर रहे हैं. उनके साथ दो पुलिस उप अधीक्षक रैंक के अधिकारियों को लगाया है और उनके साथ करीब 200 जवानों का जाब्ता तैनात किया है.



Conclusion:इसके साथ ही पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर भीड़ को एकत्रित होने से रोकने का प्रयास भी किया है. वहीं कैथून मतगणना स्थल के बाहर के रास्ते को छोटे वाहनों के लिए बंद कर दिया है केवल बड़े वह भारी वाहन यहां से गुजरने दिए जा रहे हैं.
आपको बता दें कि कैथून नगर पालिका चुनाव के लिए 25 वार्डों में 64 प्रत्याशियों का भाग्य अदाओं पर है इसी तरह से सांगोद नगर पालिका में 25 वार्ड में 95 प्रत्याशियों मैदान में थे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.