कोटा. जिले के सांगोद और कैथून नगर पालिका चुनाव की मतगणना मंगलवार को हो रही है. कैथून की मतगणना राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कैथून और सांगोद का मतगणना स्थल कॉलेज प्रांगण रखा गया है. जहां पर दोनों नगर पालिकाओं के 25-25 वार्डो की मतगणना होगी. बता दें कि यह मतगणना राउंड के अनुसार होगी. जिसमें हर राउंड में पांच-पांच वार्डों की मतगणना की जाएगी.
बता दें कि कैथून नगर पालिका चुनाव के लिए 25 वार्डों में 64 प्रत्याशियों का भाग्य अदाओं पर है. इसी तरह से सांगोद नगर पालिका में 25 वार्ड में 95 प्रत्याशियों मैदान में है. कैथून में 16 नवंबर को हुए मतदान में 17 हजार 594 मतदाताओं में से 15 हजार 57 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इसी तरह से सांगोद में 17 हजार 481 मतदाताओं में से 13 हजार 874 ने मतदान किया था.
ये पढ़ेंः निकाय चुनाव 2019: उदयपुर में मतगणना शुरू...
दोनों ही मतगणना केंद्रों पर पुलिस प्रशासन के द्वारा भारी सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. मतगणना एजेंटों और कर्मचारियों को निर्वाचन विभाग के द्वारा दिए गए पास के साथ ही प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं कैथून में मतगणना स्थल पर सुरक्षा की मॉनिटरिंग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण पारस जैन कर रहे हैं. उनके साथ दो पुलिस उप अधीक्षक रैंक के अधिकारी तैनात किए गए है. साथ ही करीब 200 जवानों का जाब्ता तैनात किया है. पुलिस ने भीड़ एकत्रित होने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग की है. वहीं कैथून मतगणना स्थल के बाहर के रास्ते को छोटे वाहनों के लिए बंद कर दिया है. केवल बड़े वह भारी वाहन यहां से गुजरने दिए जा रहे हैं.