सांगोद (कोटा). सांगोद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने कोटा प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया को पत्र लिखकर सिमलिया क्षेत्र के गड़ेपान गांव में स्थित सीएफसीएल फैक्ट्री के 18 से 44 वर्ष तक के कर्मिकों को विशेष सुविधा उपलब्ध करवाकर टीकारण करवाने के मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.
विधायक भरत सिंह का आरोप है कि सिमलिया क्षेत्र के गढ़ेपान कस्बे में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए उपलब्ध करवाई जा रही वैक्सीन की डोज आम ग्रामीणों की जगह विशेष साइट खुलवाकर सीएफसीएल फैक्ट्री के कर्मिकों को लगवाई जा रही है. सरकारी टीके का अनुचित तरीके से लाभ लेने के मामले में विधायक भरत सिंह ने प्रभारी मंत्री एवं प्रमुख शासन सचिव को पत्र लिखा है.
पढ़ें : कोटा: जन अनुशासन पखवाड़ा में नौकरी गई तो मोबाइल फोन बेचकर लगाया सब्जी का ठेला
विधायक ने पत्र में बताया कि चिकित्सा विभाग की मदद से रात को 10 बजे बाद स्पेशल साइट खुलवाकर फैक्ट्री के कर्मिकों का रजिस्ट्रेशन करवा गया और उनको वैक्सीन लगाई गई. पत्र में उन्होंने लिखा है कि सीएफसीएल के 150 कार्मिकों को वैक्सीन लगाई गई. दूसरे दौर में जब साइट खुली तो ग्रामवासियों को कंपनी के कर्मचारियों ने यह कहकर वापस भेज दिया कि वैक्सीन उनके लिए नहीं है. विधायक ने पक्षपातपूर्ण वैक्सीनेशन पर सवाल उठाए हैं. और प्रभारी मंत्री से कार्रवाई करने के लिए आग्रह किया है.