ETV Bharat / state

सीएफसीएल कर्मिकों को अनुचित तरीके से लगाए जा रहे कोरोना वैक्सीन : विधायक भरत सिंह - Kota incharge minister Lalchand Kataria

सीएफसीएल (चंबल फर्टिलाइजर्स) कर्मिकों के वैक्सीनेशन पर कांग्रेस विधायक ने सवाल उठाते हुए कोटा के प्रभारी मंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की है. विधायक के अनुसार गांव वालों को 18-44 आयुवर्ग टीकाकरण से महरूम रखा जा रहा है जबकि कंपनी के कार्मिकों के लिए स्पेशल स्लॉट खोले जा रहे हैं.

18 से 44 आयुवर्ग वैक्सीनेशन कोटा सांगोद, Age 18 to 44 Vaccination Kota Sangod
18 से 44 आयुवर्ग वैक्सीनेशन कोटा सांगोद, Age 18 to 44 Vaccination Kota Sangod
author img

By

Published : May 14, 2021, 1:35 PM IST

सांगोद (कोटा). सांगोद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने कोटा प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया को पत्र लिखकर सिमलिया क्षेत्र के गड़ेपान गांव में स्थित सीएफसीएल फैक्ट्री के 18 से 44 वर्ष तक के कर्मिकों को विशेष सुविधा उपलब्ध करवाकर टीकारण करवाने के मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.

विधायक भरत सिंह का आरोप है कि सिमलिया क्षेत्र के गढ़ेपान कस्बे में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए उपलब्ध करवाई जा रही वैक्सीन की डोज आम ग्रामीणों की जगह विशेष साइट खुलवाकर सीएफसीएल फैक्ट्री के कर्मिकों को लगवाई जा रही है. सरकारी टीके का अनुचित तरीके से लाभ लेने के मामले में विधायक भरत सिंह ने प्रभारी मंत्री एवं प्रमुख शासन सचिव को पत्र लिखा है.

पढ़ें : कोटा: जन अनुशासन पखवाड़ा में नौकरी गई तो मोबाइल फोन बेचकर लगाया सब्जी का ठेला

विधायक ने पत्र में बताया कि चिकित्सा विभाग की मदद से रात को 10 बजे बाद स्पेशल साइट खुलवाकर फैक्ट्री के कर्मिकों का रजिस्ट्रेशन करवा गया और उनको वैक्सीन लगाई गई. पत्र में उन्होंने लिखा है कि सीएफसीएल के 150 कार्मिकों को वैक्सीन लगाई गई. दूसरे दौर में जब साइट खुली तो ग्रामवासियों को कंपनी के कर्मचारियों ने यह कहकर वापस भेज दिया कि वैक्सीन उनके लिए नहीं है. विधायक ने पक्षपातपूर्ण वैक्सीनेशन पर सवाल उठाए हैं. और प्रभारी मंत्री से कार्रवाई करने के लिए आग्रह किया है.

सांगोद (कोटा). सांगोद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने कोटा प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया को पत्र लिखकर सिमलिया क्षेत्र के गड़ेपान गांव में स्थित सीएफसीएल फैक्ट्री के 18 से 44 वर्ष तक के कर्मिकों को विशेष सुविधा उपलब्ध करवाकर टीकारण करवाने के मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.

विधायक भरत सिंह का आरोप है कि सिमलिया क्षेत्र के गढ़ेपान कस्बे में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए उपलब्ध करवाई जा रही वैक्सीन की डोज आम ग्रामीणों की जगह विशेष साइट खुलवाकर सीएफसीएल फैक्ट्री के कर्मिकों को लगवाई जा रही है. सरकारी टीके का अनुचित तरीके से लाभ लेने के मामले में विधायक भरत सिंह ने प्रभारी मंत्री एवं प्रमुख शासन सचिव को पत्र लिखा है.

पढ़ें : कोटा: जन अनुशासन पखवाड़ा में नौकरी गई तो मोबाइल फोन बेचकर लगाया सब्जी का ठेला

विधायक ने पत्र में बताया कि चिकित्सा विभाग की मदद से रात को 10 बजे बाद स्पेशल साइट खुलवाकर फैक्ट्री के कर्मिकों का रजिस्ट्रेशन करवा गया और उनको वैक्सीन लगाई गई. पत्र में उन्होंने लिखा है कि सीएफसीएल के 150 कार्मिकों को वैक्सीन लगाई गई. दूसरे दौर में जब साइट खुली तो ग्रामवासियों को कंपनी के कर्मचारियों ने यह कहकर वापस भेज दिया कि वैक्सीन उनके लिए नहीं है. विधायक ने पक्षपातपूर्ण वैक्सीनेशन पर सवाल उठाए हैं. और प्रभारी मंत्री से कार्रवाई करने के लिए आग्रह किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.