ETV Bharat / state

कोटा: सांगोद में कोरोना की दस्तक...क्षेत्र में लगाया कर्फ्यू

कोटा का सांगोद कस्बा कोरोना संक्रमण से अछूता था, लेकिन शुक्रवार को कस्बे में एक बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद कस्बे में हड़कंप मच गया है. फिलहाल, बुजुर्ग को होम आइसोलेट किया गया है.

कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज, kota news, rajasthan news
सांगोद में कोरोना की दस्तक, 65 वर्षीय बुजुर्ग आया कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 7:08 PM IST

सांगोद (कोटा). अब तक कोरोना संक्रमण से अछूता रहा सांगोद कस्ब में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. शुक्रवार को कस्बे में 65 वर्षीय एक बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया है.

सूचना मिलते ही मौके पर चिकित्सा विभाग की टीम पहुंची और पॉजिटिव मरीज को होम आइसोलेट किया. इसके बाद प्रशासन ने क्षेत्र में एहतियातन कर्फ्यू लगाया. वहीं, बुजुर्ग के घर व तहसील रोड स्थित परिजनों की दुकान को भी विभाग की ओर से सैनिटाइज करवाया गया.

चिकित्सा विभाग पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए हुए लोगों की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. एसडीएम संजीव कुमार शर्मा ने भी क्षेत्र में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद एहतियात के तौर पर संक्रमित मरीज के घर और दुकान से एक किलोमीटर की परिधि क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी घोषित कर दिया है.

पढ़ें: कोटा: गुरुवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत

वहां पर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. एसडीएम के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंची और आसपास की दुकानें बंद करवा दी है. एसडीएम ने वहां के लोगों को भी सतर्क व सचेत रहने की सलाह दी है.

राजस्थान में कोरोना अपडेट…

राजस्थान में कोरोना का संक्रमण लगातार जारी है. गुरुवार को प्रदेश में 886 नए कोरोना के मामले सामने आए. वहीं 11 लोगों की मौत पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण हुई है. सबसे ज्यादा 243 कोरोना केस जोधपुर से सामने आए. प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 33,220 पर पहुंच गया है.

सांगोद (कोटा). अब तक कोरोना संक्रमण से अछूता रहा सांगोद कस्ब में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. शुक्रवार को कस्बे में 65 वर्षीय एक बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया है.

सूचना मिलते ही मौके पर चिकित्सा विभाग की टीम पहुंची और पॉजिटिव मरीज को होम आइसोलेट किया. इसके बाद प्रशासन ने क्षेत्र में एहतियातन कर्फ्यू लगाया. वहीं, बुजुर्ग के घर व तहसील रोड स्थित परिजनों की दुकान को भी विभाग की ओर से सैनिटाइज करवाया गया.

चिकित्सा विभाग पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए हुए लोगों की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. एसडीएम संजीव कुमार शर्मा ने भी क्षेत्र में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद एहतियात के तौर पर संक्रमित मरीज के घर और दुकान से एक किलोमीटर की परिधि क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी घोषित कर दिया है.

पढ़ें: कोटा: गुरुवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत

वहां पर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. एसडीएम के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंची और आसपास की दुकानें बंद करवा दी है. एसडीएम ने वहां के लोगों को भी सतर्क व सचेत रहने की सलाह दी है.

राजस्थान में कोरोना अपडेट…

राजस्थान में कोरोना का संक्रमण लगातार जारी है. गुरुवार को प्रदेश में 886 नए कोरोना के मामले सामने आए. वहीं 11 लोगों की मौत पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण हुई है. सबसे ज्यादा 243 कोरोना केस जोधपुर से सामने आए. प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 33,220 पर पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.