ETV Bharat / state

Corona Cases in Kota: बढ़कर क्यों कम हो गए केस, शुरू हुआ आंकड़ों का 'खेल'? - Kota latest news

कोटा में कोविड-19 के केस की संख्या पहले बढ़ रही थी. अब यह गति कम होने लगी है. पहले पॉजिटिविटी दर जहां पर 25 फीसदी पर पहुंच गई थी. अब यह कम होकर 7.8 पर आ गई है. ऐसे में संशय हो रहा है कि कोटा में कोविड-19 का पीक आकर चला गया या फिर आंकड़ों का खेल शुरू हो गया है (Corona case decreases in Kota).

Corona Cases in Kota, Corona testing in Kota
Corona Cases in Kota
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Jan 17, 2022, 9:06 PM IST

कोटा. प्रदेश में कोविड- 19 के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन कोटा में पहले पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहले दोगुनी गति से बढ़ी थी. हर दूसरे दिन केस दोगुना ही रहे थे. अब अचानक से मरीजों की संख्या में कमी आ गई (Corona case decreases in Kota) है. ये सामने आ रहा है कि टेस्टिंग कम करने की वजह से आंकड़े कम हो रहे हैं (Corona testing in Kota).

आंकड़ों पर नजर डालें कि 8 जनवरी को पॉजिटिविटी दर 5.5 फीसदी थी, जिसमें 2075 नमूनों में 107 संक्रमित मरीज मिले थे. इसके बाद पॉजिविटी रेट जनवरी को ही दोगुनी होते हुए 9.42 पहुंच गई. साथ ही 2217 नमूनों में 207 मरीज पॉजिटिव मिले थे. इसके बाद कोविड-19 के केस में और रफ्तार पकड़ी. जिसके बाद संक्रमण दर 10 जनवरी को 15.54 फीसदी हो गई. यहां पर 325 संक्रमित मरीज 2091 नमूनों में मिले थे. यह 13 जनवरी को बढ़कर 25 फीसदी के पार पहुंच गई थी. जिसमें 3030 नमूनों में 765 संक्रमित मरीज मिले थे. अब अचानक से इसमें गिरावट दर्ज की गई. संक्रमित दर 14 जनवरी को 11.37 थी. जिसमें 3059 नमूनों में 348 पॉजिटिव मिले थे. इसके बाद 16 जनवरी को 2968 सैंपल की जांच हुई. इनमें से 291 पॉजिटिव मरीज मिले थे. इसके अनुसार संक्रमण की दर 7.80 फीसदी हो गई (infection rate in Kota).

यह भी पढ़ें. गजब! 5 माह पहले हुई महिला की मृत्यु, वैक्सीन की दूसरी डोज लगने का आ गया मैसेज...सर्टिफिकेट भी जारी

क्षमता से आधे ही हो रहे टेस्ट

कोविड-19 कि तीसरी लहर का असर कोटा में नजर आ रहा है. एक्टिव केस की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके बावजूद भी कोटा जिले में टेस्ट ज्यादा नहीं हो रहे हैं. कोटा जिले में जहां पर क्षमता करीब 5000 टेस्ट रोज हो सकते हैं. इसके जगह कोटा जिले में आधे ही टेस्ट हो रहे हैं. बीते 16 दिनों में जहां पर 32129 टेस्ट ही कोटा जिले में हुए हैं. जिनमें 3583 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. अधिकांश संक्रमित मिले मरीजों में लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं. कोटा जिले की पॉजिटिविटी रेट की बात की जाए तो 11.51 प्रतिशत है. जबकि कुछ दिनों में यह प्रतिशत 25 के ऊपर भी पहुंच गया था. जबकि रिकवरी दर भी 11 फीसदी है.

दिननमूनेपॉजिटिवपॉजिटिव रेट
16 जनवरी 2968 291 7.80 ℅
15 जनवरी 2149 39718.47 ℅
14 जनवरी 305976525.24 ℅
13 जनवरी3030 765 25.24 ℅
12 जनवरी288540614.07 ℅
11 जनवरी 2571 446 17.34 ℅
10 जनवरी2091325 15.54 ℅
9 जनवरी 2217 209 9.42 ℅
8 जनवरी 2075 1075.5 ℅

कोटा. प्रदेश में कोविड- 19 के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन कोटा में पहले पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहले दोगुनी गति से बढ़ी थी. हर दूसरे दिन केस दोगुना ही रहे थे. अब अचानक से मरीजों की संख्या में कमी आ गई (Corona case decreases in Kota) है. ये सामने आ रहा है कि टेस्टिंग कम करने की वजह से आंकड़े कम हो रहे हैं (Corona testing in Kota).

आंकड़ों पर नजर डालें कि 8 जनवरी को पॉजिटिविटी दर 5.5 फीसदी थी, जिसमें 2075 नमूनों में 107 संक्रमित मरीज मिले थे. इसके बाद पॉजिविटी रेट जनवरी को ही दोगुनी होते हुए 9.42 पहुंच गई. साथ ही 2217 नमूनों में 207 मरीज पॉजिटिव मिले थे. इसके बाद कोविड-19 के केस में और रफ्तार पकड़ी. जिसके बाद संक्रमण दर 10 जनवरी को 15.54 फीसदी हो गई. यहां पर 325 संक्रमित मरीज 2091 नमूनों में मिले थे. यह 13 जनवरी को बढ़कर 25 फीसदी के पार पहुंच गई थी. जिसमें 3030 नमूनों में 765 संक्रमित मरीज मिले थे. अब अचानक से इसमें गिरावट दर्ज की गई. संक्रमित दर 14 जनवरी को 11.37 थी. जिसमें 3059 नमूनों में 348 पॉजिटिव मिले थे. इसके बाद 16 जनवरी को 2968 सैंपल की जांच हुई. इनमें से 291 पॉजिटिव मरीज मिले थे. इसके अनुसार संक्रमण की दर 7.80 फीसदी हो गई (infection rate in Kota).

यह भी पढ़ें. गजब! 5 माह पहले हुई महिला की मृत्यु, वैक्सीन की दूसरी डोज लगने का आ गया मैसेज...सर्टिफिकेट भी जारी

क्षमता से आधे ही हो रहे टेस्ट

कोविड-19 कि तीसरी लहर का असर कोटा में नजर आ रहा है. एक्टिव केस की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके बावजूद भी कोटा जिले में टेस्ट ज्यादा नहीं हो रहे हैं. कोटा जिले में जहां पर क्षमता करीब 5000 टेस्ट रोज हो सकते हैं. इसके जगह कोटा जिले में आधे ही टेस्ट हो रहे हैं. बीते 16 दिनों में जहां पर 32129 टेस्ट ही कोटा जिले में हुए हैं. जिनमें 3583 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. अधिकांश संक्रमित मिले मरीजों में लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं. कोटा जिले की पॉजिटिविटी रेट की बात की जाए तो 11.51 प्रतिशत है. जबकि कुछ दिनों में यह प्रतिशत 25 के ऊपर भी पहुंच गया था. जबकि रिकवरी दर भी 11 फीसदी है.

दिननमूनेपॉजिटिवपॉजिटिव रेट
16 जनवरी 2968 291 7.80 ℅
15 जनवरी 2149 39718.47 ℅
14 जनवरी 305976525.24 ℅
13 जनवरी3030 765 25.24 ℅
12 जनवरी288540614.07 ℅
11 जनवरी 2571 446 17.34 ℅
10 जनवरी2091325 15.54 ℅
9 जनवरी 2217 209 9.42 ℅
8 जनवरी 2075 1075.5 ℅
Last Updated : Jan 17, 2022, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.