ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक ने की ओम बिरला की तारीफ, कहा- तीसरी बार भी आपका तोड़ नहीं - पद का सदुपयोग

कोटा में बैरवा महाकुंभ और बालीनाथ जयंती का कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें केशोरायपाटन के विधायक सीएल प्रेमी भी अतिथि के रूप में मौजूद थे. उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की तारीफ में कसीदे पढ़े.

CL Premi praised Om Birla
बैरवा महाकुंभ में शामिल हुए सीएल प्रेमी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 1, 2024, 11:43 AM IST

बैरवा महाकुंभ में शामिल हुए सीएल प्रेमी....

कोटा. कांग्रेस विधायक सीएल प्रेमी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की जमकर तारीफ की है. रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान सीएल प्रेमी ने बिरला को लेकर कहा कि आपके पास जाने वाले व्यक्ति का काम हो ना हो, लेकिन वह आपके व्यक्तित्व से प्रसन्न होकर लौटता है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि तीसरी बार भी चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पास इनका कोई तोड़ नजर नहीं आ रहा है.

इस दौरान विधायक सीएल प्रेमी ने प्रदेश के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें कम उम्र में ही अच्छी उपलब्धि दी है. कांग्रेस ने बनवारी लाल बैरवा को अंतिम समय में डिप्टी सीएम बनाया था, लेकिन आपको कम उम्र में ही भाजपा ने यह पद दे दिया. सीएल प्रेमी ने कहा कि ओम बिरला दो बार के लोकसभा सांसद हैं. तीसरी बार भी कांग्रेस के पास इनका कोई विकल्प नहीं है. आप भाजपा से हैं और मैं कांग्रेस से हूं, लेकिन वास्तविकता यही है. बिरला का फीडबैक इस तरह का है कि लोगों के काम हो या ना हो, लेकिन घर जाने वाले व्यक्ति का सम्मान होता है. वह उनकी प्रशंसा करके ही लौटता है. हर नेता में ऐसे गुण नहीं होते.

इसे भी पढ़ें : सुधांश पंत बने ब्यूरोक्रेसी के नए मुखिया, मुख्यमंत्री भजनलाल से की मुलाकात

मैं कांग्रेस का एकमात्र बैरवा MLA हूं : विधायक प्रेमी ने कहा कि मैंने ईमानदारी से विधायक के पद का सदुपयोग किया है. जनरल कैटेगरी का व्यक्ति भी मेरी बुराई नहीं कर पाता. मैं हर व्यक्ति का सम्मान करता हूं. मैं बैरवा समाज से कांग्रेस का एकमात्र विधायक हूं. सीएल प्रेमी ने आगे कहा कि नेता जैसे गुण जो ओम बिरला में है, वैसे ही उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद में भी होने चाहिए. जब साल 2008 में मैं विधायक था, तब कांग्रेस के बैरवा समाज के 6-7 एमएलए होते थे. आज उल्टा हो गया. मैं कांग्रेस का एकमात्र बैरवा समाज का विधायक हूं, जबकि भाजपा में ये संख्या ज्यादा है. मेरा ध्यान रखना.

बैरवा महाकुंभ में शामिल हुए सीएल प्रेमी....

कोटा. कांग्रेस विधायक सीएल प्रेमी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की जमकर तारीफ की है. रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान सीएल प्रेमी ने बिरला को लेकर कहा कि आपके पास जाने वाले व्यक्ति का काम हो ना हो, लेकिन वह आपके व्यक्तित्व से प्रसन्न होकर लौटता है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि तीसरी बार भी चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पास इनका कोई तोड़ नजर नहीं आ रहा है.

इस दौरान विधायक सीएल प्रेमी ने प्रदेश के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें कम उम्र में ही अच्छी उपलब्धि दी है. कांग्रेस ने बनवारी लाल बैरवा को अंतिम समय में डिप्टी सीएम बनाया था, लेकिन आपको कम उम्र में ही भाजपा ने यह पद दे दिया. सीएल प्रेमी ने कहा कि ओम बिरला दो बार के लोकसभा सांसद हैं. तीसरी बार भी कांग्रेस के पास इनका कोई विकल्प नहीं है. आप भाजपा से हैं और मैं कांग्रेस से हूं, लेकिन वास्तविकता यही है. बिरला का फीडबैक इस तरह का है कि लोगों के काम हो या ना हो, लेकिन घर जाने वाले व्यक्ति का सम्मान होता है. वह उनकी प्रशंसा करके ही लौटता है. हर नेता में ऐसे गुण नहीं होते.

इसे भी पढ़ें : सुधांश पंत बने ब्यूरोक्रेसी के नए मुखिया, मुख्यमंत्री भजनलाल से की मुलाकात

मैं कांग्रेस का एकमात्र बैरवा MLA हूं : विधायक प्रेमी ने कहा कि मैंने ईमानदारी से विधायक के पद का सदुपयोग किया है. जनरल कैटेगरी का व्यक्ति भी मेरी बुराई नहीं कर पाता. मैं हर व्यक्ति का सम्मान करता हूं. मैं बैरवा समाज से कांग्रेस का एकमात्र विधायक हूं. सीएल प्रेमी ने आगे कहा कि नेता जैसे गुण जो ओम बिरला में है, वैसे ही उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद में भी होने चाहिए. जब साल 2008 में मैं विधायक था, तब कांग्रेस के बैरवा समाज के 6-7 एमएलए होते थे. आज उल्टा हो गया. मैं कांग्रेस का एकमात्र बैरवा समाज का विधायक हूं, जबकि भाजपा में ये संख्या ज्यादा है. मेरा ध्यान रखना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.