कोटा. 'भारत जोड़ो यात्रा' के तहत कोटा जिले के सुकेत में मंगलवार को मीडिया (Kanhaiya Kumar attack on PM Modi) से कांग्रेस के नेता मिले. जिसमें जयराम रमेश व कन्हैया कुमार मौजूद रहे. इस दौरान कन्हैया कुमार ने कहा कि एक क्लिप घूम रहा था, जिसमें यात्रा के तहत लोग मोदी मोदी का नारा लगा रहे है. इनसे विचलित होने की जरूरत नहीं है. वह दिन दूर नहीं है, जिसमें मोदी मोदी की जगह महंगाई महंगाई कहेंगे.
कन्हैया कुमार ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है कि जगह मोदी है तो (Serious allegations made on PM Modi) महंगाई है. कन्हैया कुमार ने यह भी कहा कि सरकार तो आपके द्वार नहीं आई है, लेकिन भारत जोड़ो यात्रा के तहत विपक्ष आपके द्वारा आ गया है. क्योंकि आप के मुद्दे काफी महत्वपूर्ण हैं. कन्हैया कुमार ने कहा कि देश अपने सवालों को बहुत देर तक भुलाकर नहीं रख सकता है और देश का सवाल रोजी रोटी, कपड़ा व मकान का है. इनको लेकर हम चल रहे हैं और हमारा संकल्प है. हर हाल में देश को जोड़कर रखेंगे, देश को बंटने नहीं देंगे.
जयराम रमेश ने गुजरात व हिमाचल के एक्जिट पोल पर कहा कि बहुत बड़ा धोखा है. 2018 के चुनाव में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में एग्जिट पोल फेल हो चुका है. एग्जिट पोल के एक्जिट होने का समय आ गया है. यह कैसे व किन के प्रभाव से किया जाता हैं और क्यों कराया जाता है. यह सब लोग जानते हैं. साथ ही भारत जोड़ो यात्रा की एक क्लिप "चिंतामणि चलेगी, महंगाई डायन हटेगी" रिलीज की है.
इसे भी पढ़ें - Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने मोदी समर्थकों को दिया फ्लाइंग किस
हमने यह नहीं कहा कि गुजरात में बहुमत मिलेगाः कन्हैया कुमार से गुजरात चुनाव पर जब सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा कि मैंने यह नहीं कहा कि बहुमत हमारा आएगा. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर गुजरात के लोगों की जो भावना थी, वह भी हमने यहां पर बताई है. गुजरात चुनाव में जॉब जरूर किया, वह हमने बताया है. लोकतांत्रिक संस्थाओं को पंगु किया जा रहा है. गुजरात के आम लोगों के सवालों को चुनावी चर्चा से गायब कर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि गुजरात में भी 22 बार प्रश्नपत्र लीक हुए हैं. मोरबी में पुल गिरा है, उसमें घड़ी बनाने वाली कंपनी से पुल बनवाया गया. चौकीदार को जेल में डाल दिया, जबकि चोर को भगा दिया. सभी राजनीतिक सवालों को गायब कर दिया. कई बार गलत करते हुए भी चुनाव लोग जीत जाते हैं.
राम का नाम लेने के सवाल पर कहा बीजेपी बतंगड़ बना रहीः राहुल गांधी ने पहले महंगाई, बेरोजगारी और सोशल इश्यू की बात की, फिर शाम को हे राम और जय सियाराम पर आ गए हैं.क्या मुद्दे को दूसरी जगह ले जा रहे हैं. इस पर कन्हैया कुमार ने कहा कि हे राम, जय सियाराम व जय श्री राम यह इस देश के अंदर सालों से होता आया है. ऐसा नहीं है कि हम आज शुरू कर दिए हैं रही बात भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की जाने वाली बातों की, तब लोगों से जो बातचीत करते हैं, तो इसके इसके संदर्भ बातें आती हैं. यह हमारी यात्रा का कोई उद्देश्य नहीं है. ऐसा होता तो पोस्टर, पंपलेट व बैनर भी लगाते. प्रेस कॉन्फ्रेंस भी इस पर करते हैं.
सत्ता में बैठे लोग बातों का बतंगड़ बना रहेः कन्हैया कुमार ने कहा कि देश एकजुट रहेगा तो अपने मुद्दों से लड़ पाएगा. महंगाई व बेरोजगारी सबसे बड़े सवाल है. भारतीय जनता पार्टी ने लाखों रुपए खर्च कर राहुल गांधी की छवि को बिगाड़ने का काम किया है. अब जब यह छवि सुधर रही है, तब भारतीय जनता पार्टी परेशान है. बातों का बतंगड़ सत्ता में बैठे हुए लोग बना रहे हैं. भाजपा ही बातों का बतंगड़ बनाने में जुटी हुई है. कभी जूते के फीते की बात करते हैं, लड़की का हाथ क्यों पकड़ा, स्कूली बच्चे क्यों आ गए, जय सियाराम के नारे, धार्मिक मंदिरों में क्यों जा रहे हैं. यहां तक की दाढ़ी और सद्दाम हुसैन की भी बात कर ली गई. भाजपा इस यात्रा को लेकर सब कुछ उपाय कर चुकी है, लेकिन अब यह यात्रा रुकने वाली नहीं है. मोहनदास करमचंद गांधी ने दांडी यात्रा अंग्रेजों भारत छोड़ो के लिए बनाई थी और यह यात्रा भारत को जोड़ रही है.
हमारे चुनावी सिस्टम में 31 फीसदी वाला कर रहा निर्णयः कन्हैया कुमार ने कहा कि हमारे चुनावी सिस्टम में 31 फीसदी वोट लाने वाली पार्टी सत्ता में आ जाती है. लेकिन 69 प्रतिशत लोगों की बात कौन करेगा. यह भी बड़ा सवाल है कि सत्ता में आने वाली पार्टी क्या सब कुछ सही करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बात की क्या गारंटी है कि 40 प्रतिशत वोट लाने वाली पार्टी सत्ता में आ जाती है और वह सब कुछ सही करेगी, उनके खिलाफ बाकी 60 प्रतिशत लोग भी तो हैं. देश में पॉलिटिकली डिस्कोर्स स्कोर इलेक्टोरल विक्ट्री पर रिड्यूस नहीं करें. इसका खतरा यह हो रहा है कि आज मीडिया की क्या पोजीशन है, पार्लियामेंट्री कमेटी, प्रेशर ग्रुप व सिविल सोसायटी का क्या मतलब है. यह बात हमारी जुबान पर डाल दी गई है.
लोगों ने सेल्फ सेंसर करना शुरू कर दियाः मोरबी हादसे के बारे में ट्वीट करने वाले तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले को जयपुर एयरपोर्ट से गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया. इस पर कन्हैया कुमार ने जवाब दिया कि यह लंबे समय से हो रहा है, गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी सर्किट हाउस में थे, जहां से आसाम पुलिस गिरफ्तार करके ले गई थी. इसके बाद ही लोगों ने सेल्फ सेंसर कर दिया है, लोग बोलना नहीं चाहते हैं. पॉलिटिकली व एमएलए को टारगेट कर रहे हैं, ताकि आम आदमी चुप रहे कुछ भी लिखने व बोलने से जनता डर रही है.