कोटा. उद्योग नगर थाना इलाके में मंगलवार सुबह एक ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई है. इस हादसे में अचानक ट्रक में आग लग गई. जिससे ट्रेलर की केबिन में फंसे हुए खलासी के जिंदा जलने से ही मौत हो गई. आग लगने की सूचना पर दमकल को मौके पर बुलाया गया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के अनुसार घटना रात को 2:30 बजे की है, जब ट्रक राजनगर राजसमंद से मार्बल भरकर उड़ीसा जा रहा है. ट्रेलर अनंतपुरा से डीसीएम की तरफ जा रहा था. वहीं एक ट्रक जिसमें चीकू भरे हुए थे, वह अनंतपुरा आते डीसीएम की तरफ आ रहा था. दोनों में बीच श्रीराम रेयंस फैक्ट्री के नजदीक आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक प्रथम अंकित जैन, गुमानपुरा थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार और उद्योग नगर थाने के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इब्राहिम मय जाब्ते के पहुंचे. साथ ही दमकल को बुलाया गया. इसमें डीसीएम और अग्निशमन विभाग की एक दमकल मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया है.
यह भी पढ़ें. Phalodi Jail Break : आंखों में मिर्ची झोंक कैसे फरार हुए 16 कैदी, देखिए CCTV फुटेज में
इसके दौरान वहां पर खड़े हुए ट्रेलर के चालक सत्यनारायण ने पुलिस को बताया कि इसमें खलासी शौकीन मीणा सोया हुआ था. ट्रेलर में फंसे शौकीन मीणा की आग में जलकर मौत हो गई है. वह जिंदा ही जल गया है. जिसके शव को बड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ट्रेलर के केबिन से निकाला. जिसे एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जबकि दूसरे ट्रक के चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए थे.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से रास्ते से ट्रकों को साइड में किया है. साथ ही इस मामले में ट्रेलर चालक सत्यनारायण ने पुलिस को एक रिपोर्ट भी पेश की है. जबकि दूसरे ट्रक के चालक और परिचालक दोनों मौके से फरार है.
चालक ने कहा गाड़ी नहीं हो रही थी स्टार्ट
वहीं ट्रेलर के चालक सत्यनारायण का कहना है कि वह गाड़ी स्टार्ट नहीं होने से चलते सड़क के बीच ही खड़ा हुआ था. इस दौरान शौकीन मीणा केबिन में ही ड्राइवर सीट के पीछे सोया हुआ था. सामने से आए ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में वह ट्रेलर से नीचे गिर गया और ट्रेलर में आग लग गई. जिससे ही शौकीन की मौत हो गई है.