ETV Bharat / state

कोटा में 6 माह की बच्ची पर रोटरी फ्लाईओवर से टूट कर गिरा कंक्रीट - Rajasthan Hindi news

कोटा में रोटरी फ्लाईओवर के नीचे मां की गोद में बैठी 6 माह की बच्ची पर कंक्रीट का हिस्सा टूट कर (Concrete from rotary flyover fell on Baby) गिर गया. जिसके बाद वो बेहोश हो गई. मौके पर पहुंचे भाजपा पार्षद ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया है.

Concrete fell on Baby in Kota from rotary flyover in Kota
बच्ची पर रोटरी फ्लाईओवर से टूट कर गिरा कंक्रीट
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 6:23 PM IST

कोटा. शहर के कुन्हाड़ी इलाके में गुरुवार को 6 माह की बच्ची पर रोटरी फ्लाईओवर से कंक्रीट का हिस्सा (Concrete from rotary flyover fell on Baby) टूट कर गिर गया. बच्ची को एमबीएस अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसके सिर में फैक्चर और ब्लीडिंग होना बताया है.

जानकारी के अनुसार नगर विकास न्यास ने हाल ही में 27 करोड़ की लागत से कुन्हाड़ी इलाके के महाराणा प्रताप सर्किल के नजदीक रोटरी फ्लाईओवर का निर्माण (Rotary Flyover in Kota) करवाया था. गजानंद और उसकी पत्नी अन्नू बाई दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं और वह कुन्हाड़ी में नहर के नजदीक झोपड़ी बनाकर रहते हैं. गुरुवार सुबह महाराणा प्रताप सर्किल के नीचे अन्नू बाई अपनी 6 माह की बेटी नंदिनी को गोद में लेकर बैठी हुई थी. इसी दौरान ऊपर से पत्थर गिर गया. इसपर बच्ची बेहोश हो गई. बच्ची की मां को रोता देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए.

पढ़ें. Special: राजस्थान के पहले रोटरी फ्लाईओवर पर चढ़ने से कतरा रहे लोग, दावे से उलट है हकीकत

भारतीय जनता पार्टी के पार्षद बीरबल लोधा भी वहां पर पहुंचे और बच्ची को एमबीएस अस्पताल लेकर गए. जहां पर चिकित्सकों ने उसे भर्ती किया है. भाजपा के पार्षदों ने नगर विकास न्यास की तरफ से घटिया निर्माण करवाने की बात भी कही है. उन्होंने कहा कि इस तरह से अगर फ्लाईओवर का हिस्सा टूटकर गिरता है, तो उससे पुल को भी नुकसान हो सकता है. साथ ही उन्होंने बताया कि बच्ची के ऊपर 20 फीट ऊंचाई से यह एक से डेढ़ किलो का कंक्रीट गिरा है.

कोटा. शहर के कुन्हाड़ी इलाके में गुरुवार को 6 माह की बच्ची पर रोटरी फ्लाईओवर से कंक्रीट का हिस्सा (Concrete from rotary flyover fell on Baby) टूट कर गिर गया. बच्ची को एमबीएस अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसके सिर में फैक्चर और ब्लीडिंग होना बताया है.

जानकारी के अनुसार नगर विकास न्यास ने हाल ही में 27 करोड़ की लागत से कुन्हाड़ी इलाके के महाराणा प्रताप सर्किल के नजदीक रोटरी फ्लाईओवर का निर्माण (Rotary Flyover in Kota) करवाया था. गजानंद और उसकी पत्नी अन्नू बाई दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं और वह कुन्हाड़ी में नहर के नजदीक झोपड़ी बनाकर रहते हैं. गुरुवार सुबह महाराणा प्रताप सर्किल के नीचे अन्नू बाई अपनी 6 माह की बेटी नंदिनी को गोद में लेकर बैठी हुई थी. इसी दौरान ऊपर से पत्थर गिर गया. इसपर बच्ची बेहोश हो गई. बच्ची की मां को रोता देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए.

पढ़ें. Special: राजस्थान के पहले रोटरी फ्लाईओवर पर चढ़ने से कतरा रहे लोग, दावे से उलट है हकीकत

भारतीय जनता पार्टी के पार्षद बीरबल लोधा भी वहां पर पहुंचे और बच्ची को एमबीएस अस्पताल लेकर गए. जहां पर चिकित्सकों ने उसे भर्ती किया है. भाजपा के पार्षदों ने नगर विकास न्यास की तरफ से घटिया निर्माण करवाने की बात भी कही है. उन्होंने कहा कि इस तरह से अगर फ्लाईओवर का हिस्सा टूटकर गिरता है, तो उससे पुल को भी नुकसान हो सकता है. साथ ही उन्होंने बताया कि बच्ची के ऊपर 20 फीट ऊंचाई से यह एक से डेढ़ किलो का कंक्रीट गिरा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.