कोटा. नेशनल हाईवे नंबर 27 पर भौंरा और सीमलिया टोल के बीच में रविवार को कार और ट्रोले के बीच भिड़ंत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए कोटा भेजा गया है. मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.
थानाधिकारी उम्मेद सिंह ने बताया कि कोटा जिले के इटावा निवासी वर्धमान जैन (50) पुत्र प्रेमचंद अपने परिवार के साथ बारां से कोटा आ रहे थे. साथ ही ट्रोला भी बारां के छबड़ा से ही कोटा की तरफ आ रहा था. कार को वर्धमान जैन स्वयं चला रहे थे, उनके साथ पांच अन्य लोग भी कार में सवार थे. कार ने भौंरा क्रॉस करने के बाद टोल प्लाजा के पहले ट्रोले को ओवरटैक किया. इस दौरान ट्रोले से उनकी भिड़ंत हो गई. इसके बाद कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और क्षतिग्रस्त हो गई. इसमें कार चालक वर्धमान जैन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार भवानी शंकर कुशवाहा, अंजना जैन, भाई मनोज जैन, दो बच्चे अरिहंत और गौरव जैन भी घायल हो गए. सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए कोटा के एमबीएस अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है. वहीं, भिड़ंत के बाद ट्रोले में आग लग गई, जिसे समय रहते बुझा लिया गया.
पढ़ेंः रामदेवरा से आ रहे यात्रियों से भरी पिकअप पलटी, तीन की मौत, 15 घायल
ट्रोला चालक हुआ मौके से फरारः दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर अफरातफरी मच गई. कार क्षतिग्रस्त होने के बाद लोग उसमें फंस गए, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद लोगों ने निकाला है. घटना स्थल पर लोगों की बढ़ती भीड़ को देखतर ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया, जबकि खलासी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने ट्रोले को जब्त कर लिया है. वहीं, वर्धमान जैन के शव को कोटा के एमबीएस अस्पताल में रखवाया गया है.