कोटा. विख्यात कवि और टीवी कलाकार शैलेश लोढ़ा शनिवार को कोटा में प्रशासन की तरफ से आयोजित कोचिंग छात्रों के लिए आयोजित मोटिवेशनल सेशन के लिए आए थे. इस दौरान एक छात्र मयंक कुमार ने उन्हें कहा कि वह रैपर बनना चाहता हैं, लेकिन माता-पिता ने उसे कोटा में मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी करने के लिए भेज दिया. उसके बाद मयंक ने यह भी बताया कि उसने नर्सरी से लेकर दसवीं तक की पढ़ाई के ऊपर एक रैप तैयार किया है.
रैप से वहां मौजूद लोगों को खूब मनोरंजन किया. उसने कवि शैलेश लोढ़ा से गुजारिश की कि वह अपने रैप को सबके सामने सुनना चाहता, इस रैप को सुनने के बाद मौजूद स्टूडेंट, कोचिंग फैकेल्टी, पुलिस - प्रशासन के अधिकारी और कोचिंग संस्थान के मालिक भी दंग रह गए. मयंक ने शैलेश लोढ़ा से गुजारिश की कि वह उसके माता-पिता से रैपर बनने के उसके सपने के बारे में बातचीत करें. उसके इस विनम्र निवेदन सुनने के बाद शैलेश लोढ़ा ने वीडियो मैसेज के जरिए ही उसके पिता पुरुषोत्तम कुमार से भी आग्रह किया कि मयंक काफी अच्छा रैपर बन सकता है. क्योंकि उसने एक अच्छी परफॉर्मेंस अभी दी है. साथ ही कहा कि यह एक अच्छा कलाकार बन सकता है.
कोचिंग स्टूडेंट मयंक ने सुनाया स्कूलिंग पर बनाया रैप, सुनने के बाद दंग रह गए शैलेश लोढ़ा. छात्र के पिता से वीडियो मैसेज पर बोले यह कलाकार बन सकता है. बता दें कि बीते कई महीनों से कोटा में कोचिंग स्टूडेंटों की आत्महत्या की खबरे सामने आई है. जिसका समाधान के तौर पर पुलिस प्रशासन छात्रों को मोटिवेट करने के लिए तरह तरह के प्रयास कर रहा है.