सांगोद (कोटा). सांगोद में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर रविवार को पुलिस चौकी पर सांगोद पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर परिहार की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई. बैठक में रामेश्वर परिहार ने आगामी त्यौहारों को लेकर सीएलजी सदस्यों को बढ़ते कोरोना मामलों के बारे में अवगत करवाते हुए कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करने को लेकर चर्चा की. साथ ही त्योहारों पर कम से कम लोगों के साथ आयोजन करने की बात कही.
बैठक में सीएलजी सदस्यों ने बाजार बंद करने का समय 9 से 10 बजे करने के साथ ही दुकानदारों को गाइडलाइन के उल्लंघन पर चालान से पूर्व एक बार समझाइश करने की बात कही. जिस पर उपाधीक्षक रामेश्वर परिहार ने थानाधिकारी जयराम जाट से दुकानदारों से समझाइश करने को लेकर निर्देशित किया.
पढ़ें- कैसे मनाएं टीकाकरण उत्सव...राजस्थान में कोरोना वैक्सीन खत्म, सेंटर्स पर लगे ताले
परिहार ने व्यापारियों को भी बिना मास्क वाले ग्राहकों को दुकान पर प्रवेश नहीं देने साथ ही प्रतिष्ठान के आगे रस्सियां बांध कर पूर्व की तरह सर्कल बनाने की बात कही. साथ ही कहा कि कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले और बिना मास्क बेपरवाह घूमने वाले लोगो पर चालान की कार्यवाही की जाएगी.
बैठक में रामेश्वर परिहार ने नगर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने को लेकर भी सदस्यों से चर्चा की. जिसमे सीसीटीवी कैमरे लगवाने में आने वाले खर्चे को आधा खर्चा पालिका अध्यक्ष ने नगर पालिका द्वारा उठाने की बात कही तो आधा खर्चा जनसहयोग से जुटाने पर सहमति बनी.