कोटा. शहर नगर निगम की ओर से संचालित सिटी बसों का संचालन करीब डेढ़ माह से रुका हुआ है, जिसके चलते सिटी बस चालक और परिचालकों का वेतन भी नहीं मिलने पर बुधवार को नगर निगम के बाहर चालक और परिचालक धरने पर बैठ गए. इन्होंने चेतावनी देते हुए बताया कि जब तक सिटी बसें नहीं चलेगी और हमारा वेतन नहीं मिलेगा. तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे.
जानकारी के अनुसार कोटा शहर में नगर निगम ने सिटी बस कंपनी को करीब 5 से 6 करोड़ रुपये बकाया चलने पर सिटी बसों का संचालन बंद किया हुआ है. जिसके चलते चालक और परिचालक बेरोजगार हो गए हैं. वहीं, बुधवार को नगर निगम भवन के सामने सिटी बस चालक और परिचालक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए और नारेबाजी की.
सिटी बस चालकों का कहना है कि सिटी बसों का संचालन में करीब 200 चालक और परिचालक लगे हुए थे और 2 महीने से वेतन भी नहीं दिया जा रहा है. जिससे भूखे मरने तक की नौबत आ चुकी है. परिवार को चलाने की विकट समस्याएं सामने आ रही है.
वहीं, चालकों ने चेतावनी देते हुए बताया कि अगर नगर निगम जल्दी सिटी बसों के संचालन नहीं करता तो परिवार सहित ही धरने पर बैठेंगे. वहीं चालकों ने चेतावनी देते हुए बताया कि यह धरना जब तक जारी रहेगा, जब तक नगर निगम अधिकारी हमारी नहीं सुनेंगे.
बता दें पिछले 2 महीने से सिटी बसों का संचालन नगर निगम ने 5 करोड रुपए का बकाया नहीं देने पर सिटी बस कंपनी ने सिटी बसों का संचालन बंद कर दिया था. जिसके चलते चालक और परिचालक सड़कों पर आ गए और बुधवार को धरने पर अनिश्चितकालीन बैठ गए.