कोटा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रशासन गांवों के संग अभियान की जमीनी हकीकत की पड़ताल के लिए बुधवार कोटा, बूंदी और टोंक जिलों में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लगाए गए शिविरों का अवलोकन किया. टोंक जिले के उनियारा उपखंड के बोसरिया गांव में गहलोत ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती से राज्य सरकार पर राजस्व भार बढ़ेगा. लेकिन उसका इंतजाम सरकार कर लेगी. मुझे वित्तीय प्रबंधन करना आता है. मुझे ऐसे ही जादूगर नही कहा जाता है. हां मैं जादूगर हूं. मुख्यमंत्री ने विकास के मुद्दे पर कहा कि विधायक जितना मांगते हैं. उससे ज्यादा देता रहा हूं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शिविर में पंहुचने पर देवली-उनियारा विधायक हरीश मीणा और निवाई विधायक प्रशांत बैरवा ने स्वागत किया. मुख्यमंत्री गहलोत ने देवली-उनियारा की तीन स्कूलों को क्रमोन्नत करने की घोषणा की. अन्य मांगों को बजट में पूरा करने का भरोसा दिया. कोटा और बूंदी के दौरे के दौरान मुख्यमत्री अशोक गहलोत ने बेतहाशा बढ़ रही महंगाई के लिए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से महंगाई बढ़ रही है. पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र के जोरावरपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. सीएम गहलोत के साथ ही पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों से ही महंगाई बढ़ रही है. हमने पेट्रोल 4 और डीजल पर 5 रुपए कम किए हैं. वैट कम करने से राज्य सरकार को 550 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व नुकसान होगा.
पढ़ें- मोदी सरकार ने जनता को दिया महंगाई का 'दिवाली गिफ्ट': CM अशोक गहलोत
सीएम गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार ने बीते दिनों जब पेट्रोल और डीजल में 5 और 10 रुपए कम किए थे. तब भी हमें 1800 करोड़ राजस्व का नुकसान हुआ, लेकिन हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार 10 और 15 रुपए पेट्रोल-डीजल पर कम करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाओं में भी अब राज्यों का अंश जोड़ा जा रहा है. पहले जहां पर 20 और 80 फ़ीसदी यह हुआ करता था बाद में इसको 40 और 60 फ़ीसदी कर दिया गया था, लेकिन अब केंद्र कि मोदी सरकार ने इसे 50-50 फ़ीसदी कर दिया है. जिससे कि राज्य सरकार को हर केंद्र की योजना में पैसा देना पड़ रहा है.
500 लड़कियों का प्रवेश होने पर स्कूल को ही कॉलेज बना दिया जाएगा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि महंगाई के चलते रसोई का बजट बिगड़ा हुआ है. सब्जी तेल मसालों से लेकर हर चीज महंगी है. हम केंद्र सरकार पर लगातार दबाव बनाएंगे कि वह इनके दामों को कम करें. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए अलग बजट हम अगले सत्र से पेश करेंगे. कृषि कनेक्शन से किसानों को एक हजार रुपए महीने का अनुदान दिया जा रहा है. हमने अंग्रेजी स्कूलों को खोला है,जहां पर लॉटरी के जरिए ही उन्हें बच्चों को प्रवेश दिया जा रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में हम लगातार कामयाब हो रहे हैं.
हमने बीते 2 सालों में 123 कॉलेज खोले हैं. जिनमें 33 छात्राओं के लिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां भी 500 लड़कियों का स्कूल में एडमिशन होगा. उस स्कूल को ही कॉलेज बना दिया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोरावरपुरा गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा देने की भी घोषणा की है. इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर पीपल्दा के विधायक रामनारायण मीणा, खंडार के विधायक अशोक बैरवा, मध्यप्रदेश के एमएलए बाबूलाल झंडेल भी मौजूद रहे.
बूंदी में CM ने गिनाई अपने कार्यकाल की उपलब्धियां
सीएम अशोक गहलोत ने बूंदी में आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिल रहा है. राज्य सरकार की पालनहार योजना, पेंशन योजना और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का लाभ आम आदमी को मिल रहा है. सीएम ने सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाए लोगों को गिनाई. सीए गहलोत ने कहा कि कोराना काल में एनजीओ और समाज सेवियों भूखे लोगों को खाना खिलाया. सभी का आभारी हूं. जनसभा को खेल मंत्री अशोक चांदना और पीसीसी प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने भी संबोधित किया.