ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री शेखावत बोले- वक्फ बोर्ड के कानून पर चर्चा से कुछ लोगों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है ? - GAJENDRA SINGH ON ARTICLE 370

जोधपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अनुच्छेद 370 और वक्फ बोर्ड कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Gajendra Singh on article 370
वक्फ बोर्ड कानून को लेकर गजेंद्र सिंह का बयान (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 17, 2024, 4:15 PM IST

जोधपुर : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि देश में अब अनुच्छेद 370 वापस नहीं लग सकती. वक्फ बोर्ड के नए कानून बनाने को लेकर चर्चा से कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. रविवार को जोधपुर पहुंचे शेखावत ने यह बात कही.

जोधपुर में बनने वाली एलिवेटेड रोड का टेंडर जारी होने के बाद जोधपुर आए शेखावत का भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया. वक्फ बोर्ड कानून को लेकर जेपीसी में चल रहे गतिरोध के सवाल पर शेखावत ने कहा कि इसमें अधीर होने की जरूरत नहीं है. जेपीसी की रिपोर्ट आने दीजिए, लेकिन जब सरकार प्रगतिशील विचारों के साथ कानून बनाने के लिए चर्चा कर रही है तो कुछ लोगों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है ?

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (ETV Bharat Jodhpur)

शेखावत ने कांग्रेस के अनुच्छेद 370 दोबारा लागू को लेकर दिए जा रहे बयान पर कहा कि यह अनुच्छेद अलगाववाद का बीज बोने वाली थी. इसे अब जमींदोज कर दिया गया है. जैसा कि गृह मंत्री ने कहा कि स्वयं इंदिरा गांधी भी स्वर्ग से वापस आ जाएं तो भी 370 वापस लागू नहीं हो सकती.

इसे भी पढ़ें- जोधपुर में बोले केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह, संजीवनी के निवेशकों को न्याय के लिए मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा - Union Minister Gajendra Singh

एलिवेटेड रोड का यह पहला चरण : शेखावत ने कहा कि जोधपुर में बनने वाली एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट 938 करोड़ का है. यहा इसका पहला चरण है, आगे भी इस रोड को बढ़ाया जाएगा, जिसके लिए अलग से काम होगा. शेखावत ने कहा कि जोधपुर लोकसभा क्षेत्र को हर स्थिति में अग्रणी रखने के लिए काम हो रहा है. एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भी बन रहा है. जोधपुर रेलवे स्टेशन का भी कार्य जारी है. उनका प्रयास रहेगा कि जोधपुर आवागमन के संसाधन में अग्रणी रहे. इस मौके पर विधायक देवेंद्र जोशी जिला अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा सहित अन्य भाजपाई मौजूद रहे.

अनीता मामले में निष्पक्ष जांच : अनीता चौधरी हत्याकांड पर बात करते हुए शेखावत ने कहा कि मुख्य आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. कई संदिग्धों से पूछताछ भी हुई है. निष्पक्ष जांच की जा रही है. कोई भी आरोपी बचेगा नहीं और किसी निर्दोष को सजा भी नहीं होगी. पुलिस के प्रयास जारी हैं.

जोधपुर : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि देश में अब अनुच्छेद 370 वापस नहीं लग सकती. वक्फ बोर्ड के नए कानून बनाने को लेकर चर्चा से कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. रविवार को जोधपुर पहुंचे शेखावत ने यह बात कही.

जोधपुर में बनने वाली एलिवेटेड रोड का टेंडर जारी होने के बाद जोधपुर आए शेखावत का भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया. वक्फ बोर्ड कानून को लेकर जेपीसी में चल रहे गतिरोध के सवाल पर शेखावत ने कहा कि इसमें अधीर होने की जरूरत नहीं है. जेपीसी की रिपोर्ट आने दीजिए, लेकिन जब सरकार प्रगतिशील विचारों के साथ कानून बनाने के लिए चर्चा कर रही है तो कुछ लोगों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है ?

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (ETV Bharat Jodhpur)

शेखावत ने कांग्रेस के अनुच्छेद 370 दोबारा लागू को लेकर दिए जा रहे बयान पर कहा कि यह अनुच्छेद अलगाववाद का बीज बोने वाली थी. इसे अब जमींदोज कर दिया गया है. जैसा कि गृह मंत्री ने कहा कि स्वयं इंदिरा गांधी भी स्वर्ग से वापस आ जाएं तो भी 370 वापस लागू नहीं हो सकती.

इसे भी पढ़ें- जोधपुर में बोले केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह, संजीवनी के निवेशकों को न्याय के लिए मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा - Union Minister Gajendra Singh

एलिवेटेड रोड का यह पहला चरण : शेखावत ने कहा कि जोधपुर में बनने वाली एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट 938 करोड़ का है. यहा इसका पहला चरण है, आगे भी इस रोड को बढ़ाया जाएगा, जिसके लिए अलग से काम होगा. शेखावत ने कहा कि जोधपुर लोकसभा क्षेत्र को हर स्थिति में अग्रणी रखने के लिए काम हो रहा है. एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भी बन रहा है. जोधपुर रेलवे स्टेशन का भी कार्य जारी है. उनका प्रयास रहेगा कि जोधपुर आवागमन के संसाधन में अग्रणी रहे. इस मौके पर विधायक देवेंद्र जोशी जिला अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा सहित अन्य भाजपाई मौजूद रहे.

अनीता मामले में निष्पक्ष जांच : अनीता चौधरी हत्याकांड पर बात करते हुए शेखावत ने कहा कि मुख्य आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. कई संदिग्धों से पूछताछ भी हुई है. निष्पक्ष जांच की जा रही है. कोई भी आरोपी बचेगा नहीं और किसी निर्दोष को सजा भी नहीं होगी. पुलिस के प्रयास जारी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.