धौलपुर: सैंपऊ थाना क्षेत्र के दौनारी गांव में 25 साल की विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो जाने से हड़कंप मच गया. ससुराल पक्ष के लोग डेड बॉडी को कमरे में पड़ा छोड़कर घर से फरार हो गए. मामले की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मौका मुआयना किया है. डेड बॉडी को सैंपऊ सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि दौनारी गांव के ग्रामीणों द्वारा सूचना दी कि 25 साल की विवाहिता जूली पत्नी शेर सिंह ठाकुर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. मौके पर सीओ अनूप कुमार यादव समेत भारी तादाद में पुलिस पहुंच गई. घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर हालातों का जायजा लिया. थाना प्रभारी ने बताया पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही ससुराल पक्ष के लोग फरार हो गए थे. वहीं विवाहिता की लाश कमरे में पड़ी हुई थी.
पढ़ें: Rajasthan: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज हत्या का आरोप
उन्होंने बताया कि डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय से एफएसएल टीम को बुलाया गया. एफएसएल टीम ने घटना से संबंधित साक्ष्य लिए हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि डेड बॉडी को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. मायके पक्ष की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उन्होंने बताया मृतका के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं. मौत की असली वजह पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आ पाएगी.
पढ़ें: तीन बच्चों की मां का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, पति पर दहेज हत्या का आरोप
पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप: मृतका के भाई मनीष कुमार निवासी मनसुख का पुरा जिला आगरा, उत्तर प्रदेश ने बताया कि वर्ष 2021 में बहन जूली की शादी दौनारी गांव निवासी शेर सिंह ठाकुर के साथ संपन्न की थी. उनका आरोप है कि उस समय नकदी और दहेज दिया था, लेकिन जूली की सास एवं पति अतिरिक्त दहेज के लिए दबाव बना रहे थे. भाई ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए विवाहिता के साथ मारपीट कर हत्या कर दी गई.
कमरे की खिड़कियों के शीशे मिले टूटे: थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया था. जिस कमरे में डेड बॉडी मिली थी, उसमें खिड़कियों के शीशे टूटे मिले हैं. वहीं सामान भी बिखरा हुआ पाया गया है. घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही ससुराल पक्ष के लोग घर से फरार हो गए. थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया घर पर केवल एक बुजुर्ग महिला मिली है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम दबिश रही है.