कोटा. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश अब कहर बन के बरस रही है. बारिश के चलते प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात हो गए है. जिसकी वजह से 5 हाजार से ज्यादा मकानों में पानी घुस गया है. जिससे लोगों को अपना घर छोड़ कर सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ रहा है. वहीं अभी भी सैकड़ों लोग अपने घरों में फंसे हुए है. उन्हें निकालने के लिए पूरी रात नगर निगम की रेस्क्यू टीम, एसडीआरएफ और आरएसी ने बचाव ऑपरेशन जारी रखा.
पढ़ेंः हाड़ौती में नदियां उफान पर, कई गांव टापू में तब्दील
बता दें कि चम्बल नदी में कोटा बैराज से छोड़े गए पानी ने भयंकर तबाही मचाई है. जहां बाढ़ से करोड़ों का नुकसान हुआ तो वहीं लाखों लोग इस बाढ़ से प्रभावित हुए है. बचाव टीम ने सैकड़ों लोगों को डूब एरिया से बाहर निकाला.
आपको बता दें कि कोटा बैराज से अब 1.30 लाख क्यूसेक की जगह 7.30 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा जिससे और भी ज्यादा भयावह स्थिती की उम्मीद है. लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है.वहीं सेना, एनडीआरएफ एसडीआरएफ, नगर निगम की रेस्क्यू टीम और आरएसी ने मोर्चा संभाला हुआ है.