कोटा. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) रविवार 20 अगस्त को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड पर आयोजित होगी. इसके लिए कोटा में 15 केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 5760 स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे. शहर में यह परीक्षा सिटी कोर्डिनेटर डॉ प्रदीप सिंह गौड़ के देखरेख में की जा रही है. उनका कहना है कि कोटा के सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीबीएसई द्वारा पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) नियुक्त किए गए हैं. सीबीएसई की सीनियर लेवल की टीम कोटा पहुंच चुकी है, जो इस परीक्षा को निगरानी करेंगे.
परीक्षार्थी को डाउनलोड किया एडमिट कार्ड व सरकार का जारी आईडी प्रूफ ले जाना होगा. इसमें आधार, पेन कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान शामिल है. साथ ही नीला या काला पेन, पारदर्शी पानी की बोतल परीक्षा केंद्र पर ले जाने की अनुमति होगी. डॉ प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि किताब, कागज का टुकड़ा, जोमेट्री, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक बॉक्स, पेंसिल, रबर, स्केल, कार्ड बोर्ड, इलेक्ट्रोनिक डिवाईस वॉच, माइक्रोफोन, वॉलेट, ईयर फोन, मोबाइल, पेजर के साथ प्रवेश नहीं मिलेगा. सभी परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस व सुरक्षा के बन्दोबस्त हैं.
पढ़ें: CTET Answer Key 2022 ctet.nic.in पर जारी, यहां डाउनलोड करें लिंक
सीबीएसई की फ्लाइंग स्क्वाइड सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेगी. आपको बता दें कि सीटेट की परीक्षा 136 शहरों में 3121 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है. इसमें पेपर 1 में 1501719 व पेपर 2 में 1402184 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. दोनों में मिलाकर 2903903 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेगें. देश भर में 13 शहर ऐसे हैं. जहां पर यह परीक्षा पहली बार आयोजित की जा रही है.
पढ़ें: देश के 104 शहरों में होगी CTET परीक्षा, 20 लाख से अधिक छात्र देगें पेपर
अलग-अलग टाइम स्लॉट पर मिलेगी एंट्री: डॉ गौड़ ने बताया कि इस परीक्षा में दो पेपर हैं. जिसमे पहला पेपर कक्षा 1 से 5वीं तक पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए व दूसरा पेपर कक्षा 6 से 8वीं तक पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए है. पेपर 1 का समय सुबह 9.30 से 12 बजे है. पेपर 2 का समय दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक का है. पेपर 1 के लिए परीक्षार्थियों को अलग-अलग टाइम स्लॉट के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा. जिसमें सुबह 7:30 बजे से परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थियों को पहुंचना होगा. पहली पारी में सुबह 9:30 के बाद किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा. दूसरी पारी में प्रवेश 12 बजे से शुरू होगा. वहीं 2 बजे के बाद किसी भी विद्यार्थी को एंट्री नहीं मिलेगी.