ETV Bharat / state

लेबर रूम में बिल्ली की मौजूदगी का मामला, नर्सिंग अधिकारी निलंबित, हड़कंप मचने पर अस्पताल पहुंचे कलेक्टर - लेबर रूम में बिल्ली की मौजूदगी

अस्पताल के लेबर रूम में बिल्ली की मौजूदगी मामले में नर्सिंग अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, हड़कंप मचने पर कलेक्टर खुद अस्पताल पहुंचे. यहां जानिए पूरा मामला.

Cat in Labor Room
कलेक्टर खुद अस्पताल पहुंचे
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 10:48 PM IST

कोटा. जेके लोन अस्पताल के लेबर रूम में बिल्ली और उसके बच्चों की मौजूदगी का मामला सामने आया था. इस मामले में अब जयपुर स्तर पर वीडियो पहुंचने के बाद अस्पताल प्रबंधन से लेकर जिला प्रशासन तक में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जिला कलेक्टर ओपी बुनकर भी जेके लोन अस्पताल पहुंचे. नर्सिंग अधिकारी चाहना यादव को निलंबित किया गया है. इस पूरे मामले में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. संगीता सक्सेना ने जांच कमेटी भी गठित की है.

अस्पताल पहुंचे कलेक्टर बुनकर ने भी अधिकारियों को साफ दिशा-निर्देश दिया है कि अस्पताल परिसर में कुत्ते, बिल्ली और सूअर सहित अन्य कोई भी जानवर की मौजूदगी नहीं होनी चाहिए. इसके लिए पीडब्ल्यूडी और यूआईटी के अधिकारियों को दरवाजों में फाइबर शीट व ऑटो डोर क्लोजर लगवाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही टूटे हुए खिड़की-दरवाजों को दुरुस्त करवाने और अस्पताल के चौकीदारों पर सख्ती करने के निर्देश दिए हैं, ताकि कोई भी जानवर अस्पताल में प्रवेश नहीं कर पाए.

पढ़ें : Rajasthan High Court: कोटा जेके लोन अस्पताल में उचित व्यवस्था बनाए रखें सरकार

इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ एक ही तीमारदार को प्रवेश देने के लिए निर्देशित किया है. सख्ती से पास व्यवस्था को लागू करने के लिए निर्देशित जिला कलेक्टर ने किया है. आपको बता दें कि यह वीडियो 2 दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद गुरुवार को जयपुर में भी कई अधिकारियों के पास पहुंच गया. उसके बाद ही जिला कलेक्टर को निर्देशित किया गया था.

पढ़ें : Hospital Negligence : कोटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज के ऑक्सीजन मास्क में लगी आग, मौत पर परिजन और अस्पताल प्रबंधन आमने सामने

नगर निगम की टीम ने पकड़े थे बिल्ली व बच्चे : इस मामले में अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आशुतोष शर्मा का कहना था कि पिंजरा पहले ही बिल्ली को पकड़ने के लिए लगा दिया था. बिल्ली कैसे पहुंची और उसने कैसे अपने बच्चों को वहां पर जन्म दिया, इस संबंध में किसी को जानकारी नहीं थी. जब बिल्ली के बच्चे बाहर आए तभी यह जानकारी मिली. बाद में नगर निगम की टीम को बुलवाकर बिल्ली को पकड़वा दिया गया था.

कोटा. जेके लोन अस्पताल के लेबर रूम में बिल्ली और उसके बच्चों की मौजूदगी का मामला सामने आया था. इस मामले में अब जयपुर स्तर पर वीडियो पहुंचने के बाद अस्पताल प्रबंधन से लेकर जिला प्रशासन तक में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जिला कलेक्टर ओपी बुनकर भी जेके लोन अस्पताल पहुंचे. नर्सिंग अधिकारी चाहना यादव को निलंबित किया गया है. इस पूरे मामले में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. संगीता सक्सेना ने जांच कमेटी भी गठित की है.

अस्पताल पहुंचे कलेक्टर बुनकर ने भी अधिकारियों को साफ दिशा-निर्देश दिया है कि अस्पताल परिसर में कुत्ते, बिल्ली और सूअर सहित अन्य कोई भी जानवर की मौजूदगी नहीं होनी चाहिए. इसके लिए पीडब्ल्यूडी और यूआईटी के अधिकारियों को दरवाजों में फाइबर शीट व ऑटो डोर क्लोजर लगवाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही टूटे हुए खिड़की-दरवाजों को दुरुस्त करवाने और अस्पताल के चौकीदारों पर सख्ती करने के निर्देश दिए हैं, ताकि कोई भी जानवर अस्पताल में प्रवेश नहीं कर पाए.

पढ़ें : Rajasthan High Court: कोटा जेके लोन अस्पताल में उचित व्यवस्था बनाए रखें सरकार

इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ एक ही तीमारदार को प्रवेश देने के लिए निर्देशित किया है. सख्ती से पास व्यवस्था को लागू करने के लिए निर्देशित जिला कलेक्टर ने किया है. आपको बता दें कि यह वीडियो 2 दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद गुरुवार को जयपुर में भी कई अधिकारियों के पास पहुंच गया. उसके बाद ही जिला कलेक्टर को निर्देशित किया गया था.

पढ़ें : Hospital Negligence : कोटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज के ऑक्सीजन मास्क में लगी आग, मौत पर परिजन और अस्पताल प्रबंधन आमने सामने

नगर निगम की टीम ने पकड़े थे बिल्ली व बच्चे : इस मामले में अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आशुतोष शर्मा का कहना था कि पिंजरा पहले ही बिल्ली को पकड़ने के लिए लगा दिया था. बिल्ली कैसे पहुंची और उसने कैसे अपने बच्चों को वहां पर जन्म दिया, इस संबंध में किसी को जानकारी नहीं थी. जब बिल्ली के बच्चे बाहर आए तभी यह जानकारी मिली. बाद में नगर निगम की टीम को बुलवाकर बिल्ली को पकड़वा दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.