ETV Bharat / state

कोटा : कनवास SDM ने 8 बीघा चारागाह भूमि से हटवाया वर्षों पूराना अतिक्रमण

कोटा के कनवास में बुधवार को एसडीएम ने 8 बीघा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाया. इस कार्रवाई के बाद उपखण्ड में अब तक 1356 बीघा चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जा चूका है.

एसडीएम ने चारागाह भूमि से हटवाया अतिक्रमण, Encroachment removed pasture land
एसडीएम ने चारागाह भूमि से हटवाया अतिक्रमण
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 7:02 PM IST

कनवास (कोटा). क्षेत्र में बुधवार को एसडीएम राजेश डागा ने अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कनवास की 8 बीघा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाया. बता दें कि कनवास उपखण्ड क्षेत्र में इन दिनों चारागाह अतिक्रमण मुक्त ग्राम, श्मशान भूमि अतिक्रमण मुक्त अभियान, स्कूल खेल मैदान अतिक्रमण मुक्त अभियान और रास्ता विवाद समझाइस अभियान चलाए जा रहे हैं.

कनवास एसडीएम राजेश डागा ने बताया कि कनवास की 8 बीघा चारागाह भूमि पर ग्रामीणों द्वारा पत्थर कोट कर कई वर्षों से अतिक्रमण कर रखा था. जिसकी शिकायत प्राप्त होने पर कनवास एसडीएम राजेश डागा ने कनवास नायब तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए. उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा और कनवास थानाधिकारी विष्णु सिंह, पटवारी ईमरान खान ने मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण हटवाया.

पढ़ें- जयपुर: वन धन योजना का होगा विस्तार, प्रदेश के माडा क्षेत्र में होगी लागू : राजेश्वर सिंह

कनवास एसडीएम राजेश डागा ने कहा कि भविष्य के लिए उक्त भूमि कनवास में विकास कार्यों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. इस कार्रवाई के बाद कनवास उपखण्ड में अब तक 1356 बीघा चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जा चूका है.

कनवास (कोटा). क्षेत्र में बुधवार को एसडीएम राजेश डागा ने अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कनवास की 8 बीघा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाया. बता दें कि कनवास उपखण्ड क्षेत्र में इन दिनों चारागाह अतिक्रमण मुक्त ग्राम, श्मशान भूमि अतिक्रमण मुक्त अभियान, स्कूल खेल मैदान अतिक्रमण मुक्त अभियान और रास्ता विवाद समझाइस अभियान चलाए जा रहे हैं.

कनवास एसडीएम राजेश डागा ने बताया कि कनवास की 8 बीघा चारागाह भूमि पर ग्रामीणों द्वारा पत्थर कोट कर कई वर्षों से अतिक्रमण कर रखा था. जिसकी शिकायत प्राप्त होने पर कनवास एसडीएम राजेश डागा ने कनवास नायब तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए. उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा और कनवास थानाधिकारी विष्णु सिंह, पटवारी ईमरान खान ने मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण हटवाया.

पढ़ें- जयपुर: वन धन योजना का होगा विस्तार, प्रदेश के माडा क्षेत्र में होगी लागू : राजेश्वर सिंह

कनवास एसडीएम राजेश डागा ने कहा कि भविष्य के लिए उक्त भूमि कनवास में विकास कार्यों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. इस कार्रवाई के बाद कनवास उपखण्ड में अब तक 1356 बीघा चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जा चूका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.