ETV Bharat / state

कोटाः अपने ही क्षेत्र को छोड़ व्यापारी दूसरे जिले से महंगा कोटा स्टोन खरीदने को मजबूर, मजदूर भी क्षेत्र से कर रहे पलायन - rajasthan news

रामगंजमंडी क्षेत्र में कोटा स्टोन खदान क्या बन्द हुई व्यापारियों को पड़ोसी जिले से निकल रहे कोटा स्टोन की महंगी कीमत चुकानी पड़ रही है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल भोपाल बेंच के आदेश की पालना में खनिज विभाग ने क्षेत्र की एक बड़ी खदान एसोसिएट स्टोन इंडस्ट्रीज को बंद करवाया है. जिसकी वजह से व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

kota news, कोटा स्टोन खदाने बन्द, महंगा कोटा स्टोन खरीदने को मजबूर, कोटा में मजदूर क्षेत्र से कर रहे पलायन, rajasthan news
व्यापारी दूसरे जिले से महंगा कोटा स्टोन खरीदने को मजबूर
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 3:36 AM IST

रामगंजमंडी (कोटा). क्षेत्र में कोटा स्टोन की खदान क्या बन्द हुई पड़ोसी जिले से निकल रहे कोटा स्टोन को खदान मालिकों ने महंगा कर दिया है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल भोपाल बेंच के आदेश की पालना में खनिज विभाग ने क्षेत्र की एक बड़ी खदान एसोसिएट स्टोन इंडस्ट्रीज को बंद करवाया है. वहीं, कोटा स्टोन व्यापारियों ने झालावाड़ जिले में रुणजी, बिरयाखेड़ी, भीलवाड़ी, नांदयाखेड़ी में संचालित कोटा स्टोन की खदानों से निकलने वाला कोटा स्टोन को 4 रुपये से लेकर 8 रुपये तक महंगा कर दिया है.

व्यापारी दूसरे जिले से महंगा कोटा स्टोन खरीदने को मजबूर

बता दें कि बंद हुई एसोसिएट स्टोन इंडस्ट्रीज से प्रतिदिन करीब 6 सौ से अधिक ट्रकों की ओर से खदानों से पत्थर का परिवहन होता था. रफ पत्थर की प्रोसेसिंग के लिए पॉलिश फेक्ट्रियों में भेजा जाता था. वहीं कुदायला, अमरपुरा और कुम्भकोट एरिए में लगी कोटा स्टोन फैक्ट्रियां इस इंडस्ट्रीज की खदान से आने वाले रफ पत्थर पर आश्रित थी.

प्रोसेसिंग यूनिटों को किराए पर चला रहे व्यपारियों को झटका-

वहीं अब हालात यह है कि कोटा स्टोन प्रोसेसिंग यूनिट को चालू रखने के लिये महंगा कोटा स्टोन खरीद कर यूनिट को चालू रखा जा रहा है, जो कोटा स्टोन व्यपारी प्रोसिसिंग यूनिटों को किराए पर चला रहे है, उनको भारी झटका लगा है. अगर एक दिन भी यूनिट बन्द रह जाए तो 3 हजार से लेकर पांच हजार रुपये तक का नुकसान भुगतना पड़ेगा. इसी कारण महंगा कोटा स्टोन खरीद रहे है. वहीं रामगंजमण्डी उपखण्ड वैसे तो कोटा स्टोन के नाम से जाना जाता है लेकिन हालात इस कदर हो गए है कि यहां के व्यापारियों को अपने ही क्षेत्र को मजबूरी में छोड़ कर दूसरे जिले से मंहगा कोटा स्टोन खरीदने को मजबूर हो रहे है.

पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: 24 घंटे डर के साए में जीते हैं सरिस्का के जंगलों में रहने वाले लोग, गांव में पहली बार पहुंचा ईटीवी का कैमरा

वैसे तो उपखण्ड में लाइमस्टोन की कुल 56 खदानें हैं जिनमें से चेचट की करीब आधा दर्जन, पिपाखेड़ी में भी 3 खदाने पर्यावरण स्वीकृति के अभाव में पहले से ही बंद पड़ी है. वही नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल भोपाल बेंच के आदेश की पालना में खनिज विभाग ने क्षेत्र की एक बड़ी खदान एसोसिएट स्टोन इंडस्ट्रीज का खनिज उत्पादन कार्य को बंद करवा दिया है.

बढ़ती रेट चिंता का कारण-

कोटा स्टोन एसोसिएशन के पदाधिकारियों और व्यापारियों का कहना है कि कोटा स्टोन जो माल प्रोसेसिंग हो रहा है उस पर किसी प्रकार की रेट नहीं बढ़ी है. ना ही बाहर के व्यापारी प्रोसैसिंग कोटा स्टोन रेट को बढ़ा रहे है. साथ ही बताया कि आज हम दूसरे जिले की जो खदानों से माल ला रहे हैं उन पर प्रति रफ कोटा स्टोन फुट के हिसाब से 5, 6 और 8 रुपये तक कि बढ़ोत्तरी हुई है आगे जब रेट नहीं बढ़ रही है तो यह रेट व्यापारी सहन नहीं कर सकता. वहीं जल्द ही क्षेत्र की कोटा स्टोन प्रोसैसिंग यूनिट भी बंद हो जाएगी.

पढ़ें- 'बच्चों की परीक्षा है, बिजली कनेक्शन दो साहब'... नाराज ग्रामीणों की प्रदर्शन की चेतावनी

यहां तक कि क्षेत्र में जो बाहर के मजदूर काम करते थे वह भी पलायन करने लगे है. यहां तक कि रामगंजमंडी की अर्थव्यवस्था डगमगाने लग गई है. कोटा स्टोन व्यापारी से लेकर मजदूर तक रोजगार का संकट आ गया है. सरकार और एनजीटी से मांग है कि मुकुन्दरा टाइगर रिजर्व एरिये को इकोनॉमिक सेंसिटिव जॉन घोषित किया जाए. ताकि क्षेत्र की सभी कोटा स्टोन खदाने फिर से शुरू हो जाए.

रामगंजमंडी (कोटा). क्षेत्र में कोटा स्टोन की खदान क्या बन्द हुई पड़ोसी जिले से निकल रहे कोटा स्टोन को खदान मालिकों ने महंगा कर दिया है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल भोपाल बेंच के आदेश की पालना में खनिज विभाग ने क्षेत्र की एक बड़ी खदान एसोसिएट स्टोन इंडस्ट्रीज को बंद करवाया है. वहीं, कोटा स्टोन व्यापारियों ने झालावाड़ जिले में रुणजी, बिरयाखेड़ी, भीलवाड़ी, नांदयाखेड़ी में संचालित कोटा स्टोन की खदानों से निकलने वाला कोटा स्टोन को 4 रुपये से लेकर 8 रुपये तक महंगा कर दिया है.

व्यापारी दूसरे जिले से महंगा कोटा स्टोन खरीदने को मजबूर

बता दें कि बंद हुई एसोसिएट स्टोन इंडस्ट्रीज से प्रतिदिन करीब 6 सौ से अधिक ट्रकों की ओर से खदानों से पत्थर का परिवहन होता था. रफ पत्थर की प्रोसेसिंग के लिए पॉलिश फेक्ट्रियों में भेजा जाता था. वहीं कुदायला, अमरपुरा और कुम्भकोट एरिए में लगी कोटा स्टोन फैक्ट्रियां इस इंडस्ट्रीज की खदान से आने वाले रफ पत्थर पर आश्रित थी.

प्रोसेसिंग यूनिटों को किराए पर चला रहे व्यपारियों को झटका-

वहीं अब हालात यह है कि कोटा स्टोन प्रोसेसिंग यूनिट को चालू रखने के लिये महंगा कोटा स्टोन खरीद कर यूनिट को चालू रखा जा रहा है, जो कोटा स्टोन व्यपारी प्रोसिसिंग यूनिटों को किराए पर चला रहे है, उनको भारी झटका लगा है. अगर एक दिन भी यूनिट बन्द रह जाए तो 3 हजार से लेकर पांच हजार रुपये तक का नुकसान भुगतना पड़ेगा. इसी कारण महंगा कोटा स्टोन खरीद रहे है. वहीं रामगंजमण्डी उपखण्ड वैसे तो कोटा स्टोन के नाम से जाना जाता है लेकिन हालात इस कदर हो गए है कि यहां के व्यापारियों को अपने ही क्षेत्र को मजबूरी में छोड़ कर दूसरे जिले से मंहगा कोटा स्टोन खरीदने को मजबूर हो रहे है.

पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: 24 घंटे डर के साए में जीते हैं सरिस्का के जंगलों में रहने वाले लोग, गांव में पहली बार पहुंचा ईटीवी का कैमरा

वैसे तो उपखण्ड में लाइमस्टोन की कुल 56 खदानें हैं जिनमें से चेचट की करीब आधा दर्जन, पिपाखेड़ी में भी 3 खदाने पर्यावरण स्वीकृति के अभाव में पहले से ही बंद पड़ी है. वही नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल भोपाल बेंच के आदेश की पालना में खनिज विभाग ने क्षेत्र की एक बड़ी खदान एसोसिएट स्टोन इंडस्ट्रीज का खनिज उत्पादन कार्य को बंद करवा दिया है.

बढ़ती रेट चिंता का कारण-

कोटा स्टोन एसोसिएशन के पदाधिकारियों और व्यापारियों का कहना है कि कोटा स्टोन जो माल प्रोसेसिंग हो रहा है उस पर किसी प्रकार की रेट नहीं बढ़ी है. ना ही बाहर के व्यापारी प्रोसैसिंग कोटा स्टोन रेट को बढ़ा रहे है. साथ ही बताया कि आज हम दूसरे जिले की जो खदानों से माल ला रहे हैं उन पर प्रति रफ कोटा स्टोन फुट के हिसाब से 5, 6 और 8 रुपये तक कि बढ़ोत्तरी हुई है आगे जब रेट नहीं बढ़ रही है तो यह रेट व्यापारी सहन नहीं कर सकता. वहीं जल्द ही क्षेत्र की कोटा स्टोन प्रोसैसिंग यूनिट भी बंद हो जाएगी.

पढ़ें- 'बच्चों की परीक्षा है, बिजली कनेक्शन दो साहब'... नाराज ग्रामीणों की प्रदर्शन की चेतावनी

यहां तक कि क्षेत्र में जो बाहर के मजदूर काम करते थे वह भी पलायन करने लगे है. यहां तक कि रामगंजमंडी की अर्थव्यवस्था डगमगाने लग गई है. कोटा स्टोन व्यापारी से लेकर मजदूर तक रोजगार का संकट आ गया है. सरकार और एनजीटी से मांग है कि मुकुन्दरा टाइगर रिजर्व एरिये को इकोनॉमिक सेंसिटिव जॉन घोषित किया जाए. ताकि क्षेत्र की सभी कोटा स्टोन खदाने फिर से शुरू हो जाए.

Intro:रामगंजमण्डी/कोटा
रामगंजमंडी क्षेत्र में कोटा स्टोन खदाने क्या बन्द हुई व्यापारियों को पड़ोसी जिले से निकल रहे कोटा स्टोन की महंगी कीमत चुकानी पड़ रही है। वही प्रोसिसिंग कोटा स्टोन की रेट में नही हुई बढ़ोतरी।Body:रामगंजमण्डी/कोटा
रामगंजमंडी क्षेत्र में कोटा स्टोन खदाने क्या बन्द हुई व्यापारियों को पड़ोसी जिले से निकल रहे कोटा स्टोन को खदानों मालिको ने महंगा कर दिया। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल भोपाल बेंच के आदेश की पालना में खनिज विभाग ने क्षेत्र की एक बड़ी खदान एसोसिएट स्टोन इंडस्ट्रीज को बंद करवाया वही कोटा स्टोन व्यापारियों ने झालावाड जिले में रुणजी, बिरयाखेड़ी,भीलवाड़ी, नांदयाखेड़ी में संचालित कोटा स्टोन की खदानों से निकलने वाला कोटा स्टोन 4 रुपये से लेकर 8 रुपये तक महंगा कर दिया । आपको बता दे कि बन्द हुई एसोसिएट स्टोन इंडस्ट्रीज से प्रतिदिन करीब 6 सौ से अधिक ट्रको द्वारा खदानों से पत्थर का परिवहन होता था ।रफ पत्थर की प्रोसैसिंग के लिये के लिए पोलिश फेक्ट्रियो में भेज जाता था ।वही कुदायला अमरपुरा व कुम्भकोट एरिये में लगी कोटा स्टोन फैक्ट्रियां इस इंडस्ट्रीज की खदान से आने वाले रफ पत्थर पर आश्रित थी । अब हालात इस कदर है कि कोटा स्टोन प्रोसिसिंग यूनिट को चालू रखने के लिये महंगा कोटा स्टोन खरीद कर यूनिट को चालू रखा जा रहा है । कई कोटा स्टोन व्यपारियों तो प्रोसिसिंग यूनिटो को किराए पर चला रहे है ।उनको भारी झटका लगा है अगर एक दिन भी यूनिट बन्द रह जाए तो 3 हजार से लेकर पांच हजार रुपये तक का नुकसान भुगतना पड़ेगा।इसी कारण महंगा कोटा स्टोन खरीद रहे है। वही रामगंजमण्डी उपखण्ड वैसे तो कोटा स्टोन के नाम से जाना जाता है लेकिन हालात इस कदर हो गए यहां के व्यापारियों के अपने ही क्षेत्र को मजबूरी में छोड़ दूसरे जिले से मंहगा कोटा स्टोन खरीदने को मजबूर हो रहे है।वैसे तो उपखण्ड में लाइमस्टोन की कुल 56 खदानें हैं जिनमें से चेचट की करीब आधा दर्जन पिपाखेड़ी में भी 3 खदाने पर्यावरण स्वीकृति के अभाव पहले से ही बंद पड़ी है।वही नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल भोपाल बेंच के आदेश की पालना में खनिज विभाग ने क्षेत्र की एक बड़ी खदान एसोसिएट स्टोन इंडस्ट्रीज का खनिज उत्पादन कार्य को बंद करवा दिया है।कोटा स्टोन एसोसिएशन के पदाधिकारियों व व्यापारियों का कहना है कि कोटा स्टोन जो माल प्रोसेसिंग हो रहा है उस पर किसी प्रकार की रेट नहीं बढ़ी है । नहीं बाहर के व्यापारी प्रोसैसिंग कोटा स्टोन रेट को बढ़ा रहे हैं। आज हम दूसरे जिले की जो खदानों से माल ला रहे हैं उन पर प्रति रफ कोटा स्टोन फुट के हिसाब से 5 ,6 व 8 रुपये तक कि बढ़ोत्तरी हुई है आगे जब रेट नहीं बढ़ रही है तो यह रेट व्यापारी सहन नहीं कर सकता । जल्द हो क्षेत्र की कोटा स्टोन प्रोसैसिंग यूनिट भी बंद हो जाएगी।यहां तक कि क्षेत्र में जो बाहर के मजदूर काम करते थे वह भी पलायन करने लगे है। यहां तक कि रामगंजमंडी की अर्थव्यवस्था डगमगाने लग गई है। कोटा स्टोन व्यापारी से लेकर मजदूर तक रोजगार का संकट आ गया है।सरकार व एनजीटी से मांग है कि मुकुन्दरा टाइगर रिजर्व एरिये को इकोनॉमिक सेंसिटिव जॉन घोषित किया जाए। ताकि क्षेत्र की सभी कोटा स्टोन खदाने फिर से शुरू हो जाए।Conclusion:रामगंजमंडी क्षेत्र में कोटा स्टोन खदाने क्या बन्द हुई व्यापारियों को पड़ोसी जिले से निकल रहे कोटा स्टोन को खदानों मालिको ने महंगा कर दिया।वही कोटा स्टोन प्रोसैसिंग यूनिट व्यापारी का कहना है कि रफ कोटा स्टोन 4 रुपये से लेकर 8 रुपये प्रति फुट में कि बढ़ोतरी कर दी। क्षेत्र की अर्थव्यवस्था डगमगाने लगी है।
बाईट- कोटा स्टोन एसोसिएशन पूर्व उपाध्यक्ष प्रहलाद बैसला
बाईट-कोटा स्टोन एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिंह शक्तावत
बाईट- कोटा स्टोन प्रोसैसिंग यूनिट व्यापारी संजय सांवला
बाईट- कोटा स्टोन एसोसिएशन उपाध्यक्ष गोपाल गर्ग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.