कोटा. जिले के तलाव गांव के पास स्टेट हाईवे 70 पर भूसे से भरे खड़े ट्रक से बीती देर रात तक बाइक टकरा गई. जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई.
सूचना पर खतौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर इटावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है. जहां पर मृतकों के परिजन आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करा सुपुर्द किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार बिहार निवासी 24 वर्षीय साहब बाबू और राजस्थान के अलवर जिले निवासी 23 वर्षीय रफीक ट्रकों में भूसा भरने की मजदूरी करते हैं. यह कल देर रात खातौली से ट्रक में भूसा भरकर कोटा की तरफ रवाना हुए थे.
दोनों युवकों को ट्रक चालक ने भीषण गर्मी से बचाव और काम की थकान को खत्म करने के उद्देश्य से कोल्ड ड्रिंक की बोतल लेने भेजा था. दोनों युवक बाइक से कोल्ड ड्रिंक लेने गए और वापसी में तेज गति से आते समय अपने ही भूसे से भरे खड़े ट्रक से टकरा गए. जिससे इन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. खातौली थाना पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है.