ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में हो रही झमाझम बारिश से हाड़ौती की नदियों में आया उफान - heavy rain in madhya pradesh

मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. जिसके कारण कोटा की हड़ौती नदी भी उफान पर है. राजस्थान-मध्यप्रदेश को जोड़ने वाली खातोली की पार्वती नदी की पुलिया पर करीब 10 फीट पानी की चादर चल रही है.

हाड़ौती की नदियों में आया उफान
हाड़ौती की नदियों में आया उफान
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 12:05 PM IST

इटावा (कोटा). मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश का असर अब हाड़ौती में भी नजर आ रहा है. हाड़ौती की नदियों में उफान आने लगा है. राजस्थान-मध्यप्रदेश को जोड़ने वाली खातोली की पार्वती नदी की पुलिया पर करीब 10 फीट पानी की चादर चल रही है. जिसके कारण स्टेट हाईवे-70 कोटा-श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है. वहीं नदी में पानी का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ता नजर आ रहा है.

हाड़ौती की नदियों में आया उफान

बड़ौद की कालीसिंध नदी भी उफान पर है और नदी की पुलिया पर करीब 3 फीट पानी की चादर चलने लगी है. नदी की पुलिया पर आए पानी के बाद इटावा का जिला मुख्यालय कोटा से संपर्क कट गया है. वहीं चंबल नदी की झरेर पुलिया पर भी करीब 8 फीट पानी की चादर चल रही है. साथ ही नदी में तेजी से बढ़ते जलस्तर को लेकर बूढ़ादित एसएचओ अविनाश मीणा ने नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर निचले इलाकों में बसर करने वाले परिवारों को अलर्ट किया है और नदी के किनारों से दूर रहने की अपील की है.

यह भी पढ़ें : सिरोही में जमकर हुई बारिश, जलभराव की स्थिति ने प्रशासन की तैयारियों की खोली पोल

खातोली में भी एसएचओ रामावतार शर्मा ने लोगों से नदी के आसपास नहीं जाने की अपील की है.बता दें कि इस मानसून सत्र में यह पहला मौका है, जब हाडौती की तीनों नदियों में उफान आया है और नदियों में पानी के बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है.

इटावा (कोटा). मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश का असर अब हाड़ौती में भी नजर आ रहा है. हाड़ौती की नदियों में उफान आने लगा है. राजस्थान-मध्यप्रदेश को जोड़ने वाली खातोली की पार्वती नदी की पुलिया पर करीब 10 फीट पानी की चादर चल रही है. जिसके कारण स्टेट हाईवे-70 कोटा-श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है. वहीं नदी में पानी का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ता नजर आ रहा है.

हाड़ौती की नदियों में आया उफान

बड़ौद की कालीसिंध नदी भी उफान पर है और नदी की पुलिया पर करीब 3 फीट पानी की चादर चलने लगी है. नदी की पुलिया पर आए पानी के बाद इटावा का जिला मुख्यालय कोटा से संपर्क कट गया है. वहीं चंबल नदी की झरेर पुलिया पर भी करीब 8 फीट पानी की चादर चल रही है. साथ ही नदी में तेजी से बढ़ते जलस्तर को लेकर बूढ़ादित एसएचओ अविनाश मीणा ने नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर निचले इलाकों में बसर करने वाले परिवारों को अलर्ट किया है और नदी के किनारों से दूर रहने की अपील की है.

यह भी पढ़ें : सिरोही में जमकर हुई बारिश, जलभराव की स्थिति ने प्रशासन की तैयारियों की खोली पोल

खातोली में भी एसएचओ रामावतार शर्मा ने लोगों से नदी के आसपास नहीं जाने की अपील की है.बता दें कि इस मानसून सत्र में यह पहला मौका है, जब हाडौती की तीनों नदियों में उफान आया है और नदियों में पानी के बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.