कोटा. भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद चंद्र प्रकाश जोशी सोमवार को कोटा के दौरे पर रहेंगे. वह प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार में कोटा आ रहे हैं. इसके पहले वे कोटा संभाग के संगठन प्रभारी भी रहे हैं. सोमवार को उनके कोटा आने पर कई जगह पर स्वागत कार्यक्रम होगा. यह स्वागत कार्यक्रम कम शक्ति प्रदर्शन ज्यादा होगा. इनमें अलग-अलग जगह पर स्वागत किया जा रहा है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सभी गुट के नेता अलग-अलग स्वागत हो रहे हैं.
दरअसल, अगले 6 महीने में चुनाव की रणभेरी बजने वाली है. इसको लेकर इन्हें टिकट के इच्छुक दावेदारों के शक्ति प्रदर्शन के साथ भी देखा जा रहा है. कोटा शहर भाजपा की तरफ से स्वागत एग्जॉटिका गार्डन के नजदीक रखा गया है. जबकि कोटा उत्तर के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने बड़गांव के नजदीक, पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने माहेश्वरी रिसोर्ट के पास, लाडपुरा से दावेदारी जता रहे हितेंद्र शर्मा हित्तू ने माहेश्वरी रिसोर्ट के बाद, उसके बाद युवा मोर्चा के साथ-साथ सभी मोर्चे अलग-अलग जगह पर स्वागत कर रहे हैं.
पढ़ें : सीएम का युवाओं पर फोकस, छात्रों को मुख्यमंत्री आवास बुलाकर गिनाई योजनाएं, कराया भोजन
हाड़ौती से भी आ रहे हैं नेता, दिखाएंगे दमखम : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के कोटा आगमन पर हाड़ौती के भी कई नेता कोटा पहुंचकर स्वागत करेंगे हैं. कोटा के भी कई ऐसे नेता हैं, जो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के कोटा आगमन पर कार्यक्रमों से ही अनभिज्ञता जता देते थे. साथ ही कार्यक्रमों में शामिल नहीं होते थे. शुरुआत में एक दो बार ही वे कार्यक्रमों में शामिल हुए और उसके बाद उन्होंने कार्यक्रमों से नदारद रहना शुरू कर दिया था.
भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव में होंगे शामिल : भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक राकेश जैन ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जोशी सोमवार को भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव में भाग लेंगे. यह आयोजन सकल दिगम्बर जैन समाज की तरफ से दशहरा मेदान में आयोजित है. इसमें पूरे कोटा से जैन समाज के लोग शामिल होंगे. इस कार्यक्रम के बाद 3 बजे संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के मंडफिया में श्रीसांवलियाजी के लिए रवाना हो जाएंगे.