कोटा. जिले के अनंतपुरा थाना इलाके के झालावाड़ रोड़ पर गुरुवार को ट्रक और बाइक में भीषण टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसपर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जिसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
वहीं, परिजनों ने बताया कि बारां जिला निवासी जसवंत सिटी मॉल में नौकरी पर जा रहा था. जिसके बाद युवक हाइवे से होते हुए जैसे ही झालावाड़ रोड़ पर उतरा तो अचानक ट्रक का टायर फटने से वह तेज गति से रोड के गलत साइड पर आ गया, इस वजह से बाइक ट्रक की चपेट में आ गई. फिलहाल पुलिस की ओर से ट्रक को जप्त कर लिया गया है, जिसके बाद मामले की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
पढ़ें: कानून व्यवस्था को लेकर गृह और पुलिस अधिकारियों के साथ चुनाव आयुक्त ने की बैठक
कोटा में अपहरण व मारपीट मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार...
कोटा के रामगंजमंडी थाना पुलिस ने गांव रिछडिया में 21 सितंबर को हुई अपहरण एवं मारपीट की घटना के संबंध में 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने व घटना में उपयोग में ली गई कार को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है. 22 सितंबर को फरियादी राजाराम पुत्र कालुलाल ने थाने में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की थी.
रिपोर्ट में बताया था कि 21 सितंबर को करीब 3.30 बजे कार से हर्षित मालवीय पुत्र राजाराम समेत कई लोग आए और उसे जबरदस्ती कार में ले गए. मोडक रोड खैराबाद में कार खराब हो गई. जहां पर उक्त आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस कंट्रोल रूम की तरफ से नाकाबंदी करवाई गई. जिस पर अपहरणकर्ता पीड़ित को छोड़कर भाग गए.