इटावा (कोटा). राजस्थान के कोटा जिले के इटावा में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. जहां कच्चे घर से जानवरों का चारा निकालते समय मकान की दीवार ढह जाने से एक दंपती उसके नीचे दब गया. सूचना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटन की सूचना इटावा थाना को दी. जिसके बाद थानाधिकारी धनराज मीणा पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे. जिसके बाद लोगों की मदद से पुलिस कर्मियों ने दंपती को बाहर निकाला और इटावा अस्पतला पहुंचाया.
जहां से पति लालचंद पुत्र मांगीलाल नागर को नाजुक हालत में कोटा रेफर किया गया है. वहीं, लालचंद की पत्नी मंजू बाई नागर की मौत हो गई है. इसके बाद मृतका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. इटावा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार उक्त दंपती जानवरों के लिए चारा निकाल रहा था. उसी समय अचानक कच्चे मकान की दीवार भरभरा कर दोनों के ऊपर गिर गई.
पढ़ें : Road Accident in Bharatpur: भरतपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में गई दादा-पोते की जान
जिसके कारण पति-पत्नी दीवार के नीचे दब कर गंभीर घायल हो गए. इस घटना में लालचंद की पत्नी मंजू बाई नागर की मौत हो गई, जबकि पति की हालत नाजुक बनी हुई है. इटावा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. प्रशिक्षु आरपीएस गजेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त घटना की सूचना के बाद त्वरित मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल लाया गया, जहां एक की मौत हो गई. प्रकरण दर्ज कर इटावा पुलिस मामले की जांच कर रही है.