ETV Bharat / state

स्पीकर बिरला के ओएसडी की डीजीपी से शिकायत, भरत सिंह का आरोप-पुलिस अधिकारी होकर कर रहे नेतागिरी

कोटा के सांगोद से कांग्रेस के विधायक भरत सिंह ने प्रदेश के डीजीपी से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता की शिकायत की (Bharat Singh complaints OSD of LS speaker Birla) है. इसमें उन्होंने ओएसडी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. शिकायत में दत्ता पर लोकार्पण करने का आरोप भी लगाया गया है.

Bharat Singh complaints OSD of LS speaker Birla, writes to DGP
स्पीकर बिरला के ओएसडी की डीजीपी से शिकायत, भरत सिंह का आरोप-पुलिस अधिकारी होकर कर रहे नेतागिरी
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 9:57 PM IST

कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के ओएसडी के पद पर कार्यरत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी राजीव दत्ता की शिकायत डीजीपी से करने का मामला सामने आया है. यह शिकायत किसी और ने नहीं, कोटा के सांगोद से कांग्रेस के विधायक भरत सिंह ने की है. साथ ही उन्होंने यह आरोप लगाया है कि लोकसभा स्पीकर के ओएसडी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए राजनीति कर रहे हैं और भवनों का लोकार्पण भी कर रहे (Bharat Singh complaints OSD of LS speaker Birla) हैं. शिकायत की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शासन सचिवालय भी भेजी है.

सांगोद के विधायक भरत सिंह ने शिकायत के लिए लिखे पत्र में प्रदेश के महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा से मांग की है कि इस संबंध में कोटा रेंज आईजी से जांच करवाकर कार्रवाई की जाए. शिकायत में भरत सिंह ने लिखा है कि राजीव दत्ता राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में वे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के ओएसडी पद पर कार्यरत हैं. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि राजीव दत्ता को राजनीति का शौक है और वे लोकसभा स्पीकर के प्रचारक के रूप में काम कर रहे हैं.

भरत सिंह ने लिखा ये पत्र
भरत सिंह ने लिखा ये पत्र

पढ़ें: सीएम गहलोत पर भरत सिंह का हमला, पत्र में लिखा- मेरी मांग मंदबुद्धि व्यक्ति भी समझ रहा...आप नहीं

साथ ही उन्होंने कहा कि हाल ही में बूंदी जिले के डोरा गांव में ग्राम सेवा सहकारी समिति के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया व जीएसएस अध्यक्ष रंगलाल भाट को शपथ भी दिलवाई थी. भरत सिंह ने पत्र में जिक्र किया है कि राजीव दत्ता को यह का अधिकार नहीं है कि वह नेतागिरी करें और लोकसभा अध्यक्ष के लिए राजनीतिक कार्य करें. यह पूर्व में भी बूंदी और अन्य जिलों में भी के अन्य भवनों का लोकार्पण कर चुके हैं.

कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के ओएसडी के पद पर कार्यरत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी राजीव दत्ता की शिकायत डीजीपी से करने का मामला सामने आया है. यह शिकायत किसी और ने नहीं, कोटा के सांगोद से कांग्रेस के विधायक भरत सिंह ने की है. साथ ही उन्होंने यह आरोप लगाया है कि लोकसभा स्पीकर के ओएसडी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए राजनीति कर रहे हैं और भवनों का लोकार्पण भी कर रहे (Bharat Singh complaints OSD of LS speaker Birla) हैं. शिकायत की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शासन सचिवालय भी भेजी है.

सांगोद के विधायक भरत सिंह ने शिकायत के लिए लिखे पत्र में प्रदेश के महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा से मांग की है कि इस संबंध में कोटा रेंज आईजी से जांच करवाकर कार्रवाई की जाए. शिकायत में भरत सिंह ने लिखा है कि राजीव दत्ता राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में वे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के ओएसडी पद पर कार्यरत हैं. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि राजीव दत्ता को राजनीति का शौक है और वे लोकसभा स्पीकर के प्रचारक के रूप में काम कर रहे हैं.

भरत सिंह ने लिखा ये पत्र
भरत सिंह ने लिखा ये पत्र

पढ़ें: सीएम गहलोत पर भरत सिंह का हमला, पत्र में लिखा- मेरी मांग मंदबुद्धि व्यक्ति भी समझ रहा...आप नहीं

साथ ही उन्होंने कहा कि हाल ही में बूंदी जिले के डोरा गांव में ग्राम सेवा सहकारी समिति के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया व जीएसएस अध्यक्ष रंगलाल भाट को शपथ भी दिलवाई थी. भरत सिंह ने पत्र में जिक्र किया है कि राजीव दत्ता को यह का अधिकार नहीं है कि वह नेतागिरी करें और लोकसभा अध्यक्ष के लिए राजनीतिक कार्य करें. यह पूर्व में भी बूंदी और अन्य जिलों में भी के अन्य भवनों का लोकार्पण कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.