कोटा. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के तहत आज के पहले दौर की यात्रा सुबह खत्म हो गई. इसके बाद पत्रकारों को संबोधित करने के लिए जयराम रमेश आए. मीडिया ने कोटा के प्रोग्राम में अचानक से हुए बदलाव के बारे में सवाल किया और यह भी कहा कि गए नेताओं के आपसी कलह के चलते तो नहीं हुआ है (Bharat jodo Yatra in Kota). इसके जवाब में जयराम रमेश ने कहा कि कोटा का कार्यक्रम अंतिम समय पर बदला गया है.
बदलाव होते हैं...- जयराम रमेश ने बताया- 8 दिसंबर को सुबह एक ही पारी में हम 23 किलोमीटर चलेंगे. जिसमें अनंतपुरा से रंगपुर तक यात्रा निकाली जाएगी, इस दिन शाम की यात्रा नहीं होगी. यह लंबी यात्रा है, जिसमें लास्ट मिनट पर भी परिवर्तन करना पड़ता है. यह शेड्यूल में यह पहली बार नहीं हुआ है, पहले भी हमने परिवर्तन किया है. उसी के तहत कोटा के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. इसमें कोई साजिश हो राजनीति नहीं है. कोई पोस्टर वार नहीं है, साजिश नहीं है. इस मसले पर किसी एक व्यक्ति पर आलोचना नहीं होनी चाहिए, यह वास्तविक है.
राजनीति में No Punishment- मीडिया ने पूछा कि यह बदलाव धारीवाल पर एक्शन लेने जैसा है क्या? इसके जवाब जयराम रमेश ने कहा कि कोई पनिशमेंट राजनीति में नहीं होता है. उन्होंने कहा कि अगर यह पनिशमेंट होता तो, कोटा से इस यात्रा को निकलने की घोषणा ही नहीं होती. यह यात्रा ही उस कांड के बाद घोषित की गई है. यह प्रोग्राम भी मलिकार्जुन खड़गे और अजय माकन के जयपुर आने के बाद बना है. साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई रिवाज और पनिशमेंट नहीं होता है. यात्रा के बाद फिर ऐसे कांड नहीं होंगे, इस सवाल अनसुना कर गए, जवाब नहीं दिया.
पढ़ें-Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने पशुपालक परिवार के साथ ली चाय की चुस्की
इस सवाल पर चुप्पी!- जयराम रमेश व मीडिया ने यह पूछा कि ज्ञापन देने और राहुल गांधी से मिलने की इच्छा रखने वालों पर ही पुलिस ने निगरानी रखने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसका सीधा जवाब देने से जयराम रमेश बचते रहे और उन्होंने कहा कि कई बार हमारे नेता ही हमारी पार्टी की आलोचना कर देते हैं. हमारी पार्टी का मकसद जियो और जीने दो है. बड़ी मात्रा में पुलिस कर्मियों के राहुल गांधी के साथ होने पर राहुल गांधी की नाराजगी जताने के सवाल पर भी उन्होंने कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. सिक्योरिटी से हम कोई समझौता नहीं कर रहे हैं.
मैं पोस्टर उतारते हुए देखूंगा, तब जवाब दूंगा- कोटा शहर में सचिन पायलट के पोस्टर उतारे जाने के सवाल पर जयराम रमेश ने कहा कि मैंने पोस्ट उतारते हुए नहीं देखा है. ऐसे में मैं इसका जवाब नहीं दे सकता हूं. दिल्ली एमसीडी के चुनाव परिणाम कांग्रेस के लिए अच्छा नहीं है, इस सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि अभी थोड़ा सा रिजल्ट आया है. जिसमें हमारा वोट शेयर बढ़ रहा है. दोपहर, 2:30 बजे तक का इंतजार कीजिए हमारे पर लिखना शुरू करना.
पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने मोदी समर्थकों को दिया फ्लाइंग किस
10 दिसंबर को महिलाओं को न्यौता- जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के तहत 10 दिसंबर को महिलाओं के साथ ही यात्रा कांग्रेस नेता राहुल गांधी करेंगे. इसमें उन्होंने कोटा व आसपास सहित पूरे प्रदेश की महिलाओं को उनके साथ चलने का न्यौता दिया है. राहुल गांधी की यात्रा बूंदी जिले के गुडली चौराहे से यात्रा शुरू होकर 14 किलोमीटर चलेगी. जिसमें दोपहर का लंच अरनेठा में होगा. यहां से 9.6 किलोमीटर दूर बालापुरा चौराहा कापरेन पहुंचेगी और जहां से 7 किमी दूर रात्रि विश्राम बाजडली रेलवे अंडरपास के पास होगा.
सोनिया गांधी के कोटा आने पर संशय- राहुल गांधी 9 दिसंबर को दिल्ली जाएंगे या नहीं इसके जवाब में जयराम रमेश ने जवाब दिया कि 8 दिसंबर को यात्रा शाम की पारी में नहीं होगी. 9 दिसंबर को यात्रा में विश्राम रखा गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि 9 तारीख को सोनिया गांधी का भी जन्मदिन है. जब मीडिया ने पूछा कि राहुल गांधी दिल्ली जा रहे हैं या नहीं, इस पर जवाब दिया गया कि राहुल गांधी कंटेनर में 9 दिसंबर को रहेंगे कहीं नहीं जाएंगे, हालांकि 8 दिसंबर को जाने के सवाल को वह टाल गए. साथ ही सोनिया गांधी के कोटा आने के सवाल पर भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.