ETV Bharat / state

पधारे गणेश जी...घरों और पंडालों में बप्पा आज होंगे विराजमान - kota latest news

शहर में दस दिवसीय गणेशोत्सव की धूम रविवार रात से ही शुरू हो गई है. घर-घर गणपति बप्पा की स्थापना की जाएगी. पूरे शहर में पंडाल सज चुके हैं.

कोटा न्यूज, कोटा गणेश स्थापना न्यूज, kota latest news, ganesh chaturthi news kota
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 10:32 AM IST

कोटा. शहर भर में दस दिवसीय गणपति महोत्सव की धूम रविवार से ही शुरू हो गई. सीएडी, छावनी में गणेश प्रतिमाओं के खरीदरों की खासी भीड़ देखने को मिली. वहीं, बच्चे भी बाल गणेशा की ओर आकर्षित हो रहे हैं. गणेश स्थापना के लिए भक्त गाजे-बाजे के साथ गणपति की प्रतिमाओं को बाजार से खरीदकर घरों और पंडाल तक ला रहे है.

घरों और पंडालों में बप्पा होंगे विराजमान

गणेश भक्तों ने बताया कि गणेश जी आराधना से मन और घर की शुद्धि होती है. भक्तों ने बताया कि रिद्धि-सिद्धि के देवता गणेशजी की स्थापना से शांति मिलती है. इसके साथ ही दुकानदारों ने बताया कि प्रतिमाओं का चलन पिछले साल से की तुलना में ज्यादा बढ़ गया है. यहां दो सौ रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक की प्रतिमाएं लोग खरीद कर ले जा रहे है.

पढ़ें- गणेश चतुर्थी विशेषः शरीर से उतारी गई मैल से बनाया था मां पार्वती ने गणेश को

गौरतलब है कि आज गणेश जी गणेश जी की स्थापना की जयेगी. वहीं, घरों के अलावा शहर भर में सेकड़ों पंडाल सजाएं गए है. जिनमे दस दिनों तक भव्य आयोजन किए जाएंगे.

कोटा. शहर भर में दस दिवसीय गणपति महोत्सव की धूम रविवार से ही शुरू हो गई. सीएडी, छावनी में गणेश प्रतिमाओं के खरीदरों की खासी भीड़ देखने को मिली. वहीं, बच्चे भी बाल गणेशा की ओर आकर्षित हो रहे हैं. गणेश स्थापना के लिए भक्त गाजे-बाजे के साथ गणपति की प्रतिमाओं को बाजार से खरीदकर घरों और पंडाल तक ला रहे है.

घरों और पंडालों में बप्पा होंगे विराजमान

गणेश भक्तों ने बताया कि गणेश जी आराधना से मन और घर की शुद्धि होती है. भक्तों ने बताया कि रिद्धि-सिद्धि के देवता गणेशजी की स्थापना से शांति मिलती है. इसके साथ ही दुकानदारों ने बताया कि प्रतिमाओं का चलन पिछले साल से की तुलना में ज्यादा बढ़ गया है. यहां दो सौ रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक की प्रतिमाएं लोग खरीद कर ले जा रहे है.

पढ़ें- गणेश चतुर्थी विशेषः शरीर से उतारी गई मैल से बनाया था मां पार्वती ने गणेश को

गौरतलब है कि आज गणेश जी गणेश जी की स्थापना की जयेगी. वहीं, घरों के अलावा शहर भर में सेकड़ों पंडाल सजाएं गए है. जिनमे दस दिनों तक भव्य आयोजन किए जाएंगे.

Intro:पधारे गणेश जी, घरों और पंडालों में आज होंगे विराजमान।

कोटा शहर में दस दिवसीय गणेशोत्सव की धूम रविवार रात से ही शुरू हो गई।घर घर गणपति बप्पा की स्थापना की जाएगी।पूरे शहर में बड़े बड़े पंडाल सजाएं जाएंगे।स्थापना के लिए गणेश भक्त गाजे बाजे के साथ गणपति की प्ररिमाओ को बाजार से खरीदकर घरों और पंडाल तक लाये।
Body:शहर भर में दस दिवसीय गणपति महोत्सव की धूम रविवार से ही शुरू हो गई।सीएडी, छावनी में गणेश प्रतिमाओं को खरीदरों की खासी भीड़ देखने को मिली।वही बच्चे भी बाल गणेशा की ओर आकर्षित होते रहे।गणेश भक्तों ने बताया कि गणेश जी आराधना से मन और घर की शुद्धि होती है।वही भक्तों ने बताया कि रिद्धि सिद्धि के देवता गणेशजी की स्थापना से शांति मिलती है।दुकानदारों ने बताया कि प्रतिमाओं का चलन पिछले साल से ज्यादा बद गया है।दो सौ रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक कि प्रतिमाएं लोग खरीद कर ले जा रहे है।
Conclusion:आज गणेश जी गणेश जी की स्थापना की जयेगी।वही घरों के अलावा शहरभर में सेकड़ो पड़े पंडाल सजाएं गए है जिनमे दस1दिनों तक भव्य आयोजन होंगे।
बाईट-मानसिंह हाड़ा, गणेश भक्त
बाईट-कृष्णा देवी, स्थानीय
बाईट-शकील अहमद, दुकानदार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.