ETV Bharat / state

अनंत चतुर्दशी के जुलूस में डीजे पर मनपसंद का गाना बजाने पर विवाद, हिस्ट्रीशीटर पर केस दर्ज

अनंत चतुर्दशी के जुलूस पर मनपसंद गाने को डीजे पर बजाने को लेकर विवाद हुआ है. इस मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर युवक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है. जिसके चलते जुलूस भी लेट हो गया.

अनंत चतुर्दशी के जुलूस में डीजे पर विवाद
अनंत चतुर्दशी के जुलूस में डीजे पर विवाद
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 29, 2023, 8:50 AM IST

Updated : Sep 29, 2023, 10:17 AM IST

अनंत चतुर्दशी के जुलूस में डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद

कोटा. अनंत चतुर्दशी की शोभायात्रा और जुलूस गुरुवार को शुरू हुआ था, लेकिन आज शुक्रवार सुबह तक भी यह विसर्जन का क्रम जारी रहा है. वहीं नगर सेठ की प्रतिमा का विसर्जन आज सुबह 9 बजे हुआ है. जिसे रामपुरा पुलिस की सुरक्षा में लाया गया. इसका कारण भी जुलूस पर मनपसंद गाने को डीजे पर बजाने को लेकर हुआ विवाद है. इस मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर युवक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है. पुलिस उप अधीक्षक तृतीय अंकित जैन का कहना है कि मामला रामपुरा में नगर सेठ की गणपति पंडाल का है. जहां पर डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर तनय खंडेलवाल और मनीष जोशी के बीच विवाद हुआ था. तनय खंडेलवाल का आरोप है कि घंटाघर निवासी मनीष जोशी ने धारदार हथियार दिखाकर उसे डराया और उसपर हमला भी किया. हालांकि इस मामले में तनय खंडेलवाल को कोई चोट गंभीर नहीं आई है. इस मामले में तनय खंडेलवाल की शिकायत पर मनीष जोशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वह रामपुरा कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर भी है.

रामपुरा के राजा का विसर्जन हुआ पहले : रामपुर के राजा की गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन सबसे लेट होता है, इसके ठीक पहले नगर सेठ रामपुरा का विसर्जन होता है. हालांकि इस बार रामपुरा के राजा का विसर्जन पहले हो गया है. रामपुरा के राजा का गणेश पंडाल सजाने वाले देव खंडेलवाल बल्लू का कहना है कि उनका पंडाल के गणपति का सबसे लेट विसर्जन होता है. पूरा जुलूस का अंतिम सिरा उनका ही रहता है. विवाद के चलते देरी हो गई थी, लेकिन उनकी प्रतिमा का विसर्जन आज सुबह 6:30 हुआ.

पढ़ें Anant Chaturdashi 2023: कोटा में 50000 से ज्यादा गणपति होंगे विसर्जित, देर रात तक जारी रहेगा सिलसिला

पहली बार पूरी रात चला जुलूस, सुबह हुआ पहला विसर्जन : अनंत चतुर्दशी का जुलूस गुरुवार दोपहर 1:15 बजे सूरजपोल गेट से शुरू हो गया था, साथ ही जुलूस का अंतिम सिर रात 1:30 बजे सूरजपोल से क्रॉस कर गया था. हालांकि काफी देर जुलूस को किशोर सागर तालाब पहुंचने में हो गई. हालात ऐसे रहे कि आज सुबह यह जुलूस पहुंच पाया है. जुलूस में शामिल गणपति का पहला विसर्जन रात 9:30 बजे हुआ. जबकि किशोर सागर तालाब की पाल पर पूरी रात की विसर्जन का क्रम जारी रहा. पुलिस उप अधीक्षक तृतीय अंकित जैन का कहना है कि जुलूस का अंतिम सिरा जहां पर रात 2:00 बजे कैथूनीपोल को क्रॉस कर जाता है, इस बार सुबह की 4:00 बजे आई थी. जुलूस करीब 2 घंटे देरी से चल रहा था, इसलिए जहां देर रात 2 से 2:30 बजे मूर्तियों का विसर्जन होता है. इसमें देर हो गई.

पढ़ें बाड़मेर: इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं का गमले में किया गया विसर्जन

अनंत चतुर्दशी के जुलूस में डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद

कोटा. अनंत चतुर्दशी की शोभायात्रा और जुलूस गुरुवार को शुरू हुआ था, लेकिन आज शुक्रवार सुबह तक भी यह विसर्जन का क्रम जारी रहा है. वहीं नगर सेठ की प्रतिमा का विसर्जन आज सुबह 9 बजे हुआ है. जिसे रामपुरा पुलिस की सुरक्षा में लाया गया. इसका कारण भी जुलूस पर मनपसंद गाने को डीजे पर बजाने को लेकर हुआ विवाद है. इस मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर युवक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है. पुलिस उप अधीक्षक तृतीय अंकित जैन का कहना है कि मामला रामपुरा में नगर सेठ की गणपति पंडाल का है. जहां पर डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर तनय खंडेलवाल और मनीष जोशी के बीच विवाद हुआ था. तनय खंडेलवाल का आरोप है कि घंटाघर निवासी मनीष जोशी ने धारदार हथियार दिखाकर उसे डराया और उसपर हमला भी किया. हालांकि इस मामले में तनय खंडेलवाल को कोई चोट गंभीर नहीं आई है. इस मामले में तनय खंडेलवाल की शिकायत पर मनीष जोशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वह रामपुरा कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर भी है.

रामपुरा के राजा का विसर्जन हुआ पहले : रामपुर के राजा की गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन सबसे लेट होता है, इसके ठीक पहले नगर सेठ रामपुरा का विसर्जन होता है. हालांकि इस बार रामपुरा के राजा का विसर्जन पहले हो गया है. रामपुरा के राजा का गणेश पंडाल सजाने वाले देव खंडेलवाल बल्लू का कहना है कि उनका पंडाल के गणपति का सबसे लेट विसर्जन होता है. पूरा जुलूस का अंतिम सिरा उनका ही रहता है. विवाद के चलते देरी हो गई थी, लेकिन उनकी प्रतिमा का विसर्जन आज सुबह 6:30 हुआ.

पढ़ें Anant Chaturdashi 2023: कोटा में 50000 से ज्यादा गणपति होंगे विसर्जित, देर रात तक जारी रहेगा सिलसिला

पहली बार पूरी रात चला जुलूस, सुबह हुआ पहला विसर्जन : अनंत चतुर्दशी का जुलूस गुरुवार दोपहर 1:15 बजे सूरजपोल गेट से शुरू हो गया था, साथ ही जुलूस का अंतिम सिर रात 1:30 बजे सूरजपोल से क्रॉस कर गया था. हालांकि काफी देर जुलूस को किशोर सागर तालाब पहुंचने में हो गई. हालात ऐसे रहे कि आज सुबह यह जुलूस पहुंच पाया है. जुलूस में शामिल गणपति का पहला विसर्जन रात 9:30 बजे हुआ. जबकि किशोर सागर तालाब की पाल पर पूरी रात की विसर्जन का क्रम जारी रहा. पुलिस उप अधीक्षक तृतीय अंकित जैन का कहना है कि जुलूस का अंतिम सिरा जहां पर रात 2:00 बजे कैथूनीपोल को क्रॉस कर जाता है, इस बार सुबह की 4:00 बजे आई थी. जुलूस करीब 2 घंटे देरी से चल रहा था, इसलिए जहां देर रात 2 से 2:30 बजे मूर्तियों का विसर्जन होता है. इसमें देर हो गई.

पढ़ें बाड़मेर: इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं का गमले में किया गया विसर्जन

Last Updated : Sep 29, 2023, 10:17 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.