डीग (भरतपुर). सरकार के आदेश और कोरोना काल के 10 माह बाद बच्चों के लिए स्कूल खोले गए हैं. जहां काफी लंबे समय के बाद स्कूल खुलने से बच्चे खुश नजर आए. हालांकि अभी कक्षा 9 से 12 वीं तक के बच्चों को ही बुलाया गया है.
राज्य सरकार के आदेशों और गाइडलाइन की अनुपालना में बच्चों को कक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी होगी. वहीं मुख्य प्रिंसिपल उमाशंकर शर्मा ने बताया कि सरकार से प्राप्त आदेशानुसार कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए स्कूल खुले हैं, जिसमें बोर्ड की कक्षाओं 10 और 12 वीं के बच्चे सुबह 9.30 से 3.30 बजे और लोकल कक्षा 9 वीं और 11 वीं तक के बच्चे सुबह 10 से सांय 4 बजे तक स्कूल आ सकेंगे.
पढ़ें- Rajasthan School Reopening : 10 महीने बाद आज से खुलेंगे स्कूल, फॉलो करने होंगे ये नियम
वहीं स्कूलों में हैंडवाश के लिए सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था की गई है. वहीं उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से कक्षाओं में अधिक संख्या होने और कक्षाओं की क्षमता अनुसार बच्चों को निश्चित अनुपात में विभाजित कर बैठने व्यवस्था की गई है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग स्थापित किया जा सके और कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहा जा सके, क्योंकि भले ही कोवैक्सीन आ जरूर गई है, लेकिन कोरोना अभी गया नहीं है, इसलिए सतर्क रहना अत्यावश्यक है.