ETV Bharat / state

कोटा: अतिक्रमण हटाने के नाम पर प्रशासन ने JCB से तीन बीघा खड़ी फसल को नष्ट किया - Latest news of Rajasthan

कोटा जिले के सांगोद इलाके में नगर पालिका की तीन बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया. यह जमीन गाड़िया लोहार के पुनर्वास के लिए नगर पालिका सांगोद की तरफ से कॉलोनी प्रस्तावित है. अतिक्रमण करने वाले किसानों ने इस जमीन पर फसल उगाई थी जिसे प्रशासन ने JCB से नष्ट कर दिया.

action against encroachment, Removed illegal possession, Kota Municipality, Latest news of Rajasthan
प्रशासन ने JCB से तीन बीघा खड़ी फसल को नष्ट किया
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 8:59 PM IST

सांगोद (कोटा). गुरुवार को सांगोद प्रशासन ने सांगोद जोलपा मार्ग पर नगर पालिका की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को मुक्त करवाया. आवासहीन गाड़िया लुहारों के पुनर्वास के लिए सांगोद जोलपा रोड पर नगर पालिका सांगोद की तरफ से कॉलोनी प्रस्तावित है. लेकिन प्रस्तावित स्थल पर खसरा संख्या 2445 पर लगभग तीन बीघा जमीन पर अतिक्रमण कुछ लोगों ने कर लिया था. कार्रवाई से पहले नगर पालिका कई बार नोटिस जारी कर चुकी थी.

इस दौरान उपखण्ड अधिकारी सांगोद अंजना सहरावत ने बताया की सांगोद में सोरसन रोड पर मिनी सचिवालय का निर्माण हो रहा है जिसके सामने मारवाड़ा बस्ती बसी हुई है. यहां पर विस्थापितों की श्रेणी में रखकर उनके विस्थापन के लिए नगर पालिका की तरफ से व्यवस्था की है लेकिन इस जमीन पर पड़ोसी काश्तकारों ने अतिक्रमण कर लिया था.

ये भी पढ़ें: जोधपुर: शौचालय के पैसे नहीं मिलने पर व्यक्ति ने पंचायत समिति कार्यालय में किया आत्मदाह का प्रयास

अतिक्रमण करने वालों को पूर्व में भी कई बार नोटिस जारी कर अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाने के लिए सूचित किया गया था. अतिक्रमण नहीं हटाने पर यह प्रशासन की तरफ से कार्रवाई को अंजाम दिया गया. उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि इस कार्रवाई की बाद मारवाड़ा बस्ती के लोगों को यहां रहने के लिए जगह दी जाएगी इसके साथ ही उन्हें पट्टे भी दिए जाएंगे. राज्य सरकार के स्तर से भी या प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि भी दिलवाई जाएगी ताकि ये लोग घर बनाकर यहा रह सके.

सांगोद (कोटा). गुरुवार को सांगोद प्रशासन ने सांगोद जोलपा मार्ग पर नगर पालिका की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को मुक्त करवाया. आवासहीन गाड़िया लुहारों के पुनर्वास के लिए सांगोद जोलपा रोड पर नगर पालिका सांगोद की तरफ से कॉलोनी प्रस्तावित है. लेकिन प्रस्तावित स्थल पर खसरा संख्या 2445 पर लगभग तीन बीघा जमीन पर अतिक्रमण कुछ लोगों ने कर लिया था. कार्रवाई से पहले नगर पालिका कई बार नोटिस जारी कर चुकी थी.

इस दौरान उपखण्ड अधिकारी सांगोद अंजना सहरावत ने बताया की सांगोद में सोरसन रोड पर मिनी सचिवालय का निर्माण हो रहा है जिसके सामने मारवाड़ा बस्ती बसी हुई है. यहां पर विस्थापितों की श्रेणी में रखकर उनके विस्थापन के लिए नगर पालिका की तरफ से व्यवस्था की है लेकिन इस जमीन पर पड़ोसी काश्तकारों ने अतिक्रमण कर लिया था.

ये भी पढ़ें: जोधपुर: शौचालय के पैसे नहीं मिलने पर व्यक्ति ने पंचायत समिति कार्यालय में किया आत्मदाह का प्रयास

अतिक्रमण करने वालों को पूर्व में भी कई बार नोटिस जारी कर अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाने के लिए सूचित किया गया था. अतिक्रमण नहीं हटाने पर यह प्रशासन की तरफ से कार्रवाई को अंजाम दिया गया. उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि इस कार्रवाई की बाद मारवाड़ा बस्ती के लोगों को यहां रहने के लिए जगह दी जाएगी इसके साथ ही उन्हें पट्टे भी दिए जाएंगे. राज्य सरकार के स्तर से भी या प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि भी दिलवाई जाएगी ताकि ये लोग घर बनाकर यहा रह सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.