कोटा. जिले में नगर विकास न्यास प्रशासन लगातार भू-माफियाओं के खिलाफ एक के बाद एक कार्रवाई को अंजाम दे रहा है. जिसमें शनिवार को नगर विकास न्यास के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने पटरी पार इलाके में भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है.
बता दें कि ग्राम कालातालाब-रंगतालाब में न्यास के अतिक्रमण निरोधक दस्ते की ओर से न्यास की आधा बीघा जमीन अतिक्रमण मुक्त करवाई गई. न्यास दस्ते में अतिक्रमियों की ओर से तार फेंसिंग कर न्यास भूमि पर अतिक्रमण किया हुआ था.
पढ़ें: बालिका दिवस के उपलक्ष्य मे विचार गोष्ठी, बालिकाओं को अधिकारों के बारे में किया जागरूक
वहीं, अतिक्रमण की कार्रवाई में न्यास के तहसीलदार रामकल्याण यादवेंद्र, कैलाश मीणा, पुलिस निरीक्षक आशिष भार्गव, कानूनगो शिवप्रकाश टाटू न्यास के पटवारी व यूआईटी पुलिस जाप्ता मौजूद रहा.
कोटा विश्वविद्यालय के ऑनलाइन दीक्षांत समारोह को राज्यपाल ने किया सम्बोधित
राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को कोटा विश्वविद्यालय के ऑनलाइन दीक्षांत समारोह को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विश्वविद्यालयों को ज्ञान के देश के सर्वोत्तम केंद्र रूप में विकसित करने का आह्वान किया है. उन्होंने देश की नई शिक्षा नीति की चर्चा करते हुए कहा कि इसके तहत प्रदेश के विश्वविद्यालय आधुनिक विकास, क्षमता, मांग और उत्पादन के मध्य सन्तुलन साधते हुए देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें.
चिकित्सकों ने वाहन चालकों को किया जागरूक
प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत इटावा में पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण शरद चौधरी के निर्देशन में सड़क दुर्घटना को रोकने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण पारस जैन ने प्राथमिक चिकित्सा के बारे में लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए.