ETV Bharat / state

चंबल नदी के किनारे UIT की सैकड़ों बीघा जमीन से करोड़ों की मिट्टी खोद निकाली, 11 महीने बाद सरगना गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 6, 2020, 2:43 AM IST

चंबल नदी के किनारों से करोड़ों रुपए की मिट्टी का अवैध खनन करने आरोपी को कोटा के बालिता रोड मरडिया बस्ती निवासी बलविंदर उर्फ बिल्लू सरदार को कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने श्रीगंगानगर से गिरफ्तार किया है. जिसे कोर्ट में पेश करते हुए पीसी रिमांड पर लिया है.

चंबल नदी से अवैध खनन,  Illegal mining from Chambal river
चंबल नदी से अवैध खनन

कोटा. शहर की कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने एक मिट्टी माफिया को बुधवार को गिरफ्तार किया है. जिसने चंबल नदी के किनारों से करोड़ों रुपए की मिट्टी का अवैध खनन करते हुए उसे बेच दिया है. आरोपी के खिलाफ मार्च 2019 में यूआईटी ने मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था.

अवैध खनन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी कोटा के बालिता रोड मरडिया बस्ती निवासी बलविंदर उर्फ बिल्लू सरदार को कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर कोटा लेकर आई है. साथ ही उसे बुधवार को न्यायालय में भी पेश किया. जहां से बिल्लू सरदार को 5 दिन की पीसी रिमांड पर न्यायालय ने पुलिस को सौंप दिया है.

पुलिस ने आरोपी के पास से एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और दो डंपर भी जप्त किए हैं. मामले के अनुसार नगर विकास न्यास के तहसीलदार रामकल्याण यादवेंद्र ने कुन्हाड़ी थाने में 5 मार्च 2019 को एक शिकायत दी थी कि वह तहसीलदार बद्री लाल मीणा के साथ बालिता रोड चंबल नदी के किनारे मरडिया बस्ती की तरफ अवैध खनन की सूचना पर गए थे. जहां पर बिल्लू सरदार यूआईटी के जमीन पर जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी का खनन कर रहा था.

पढ़ें- जयपुर की चौपड़ का गोल स्वरूप नहीं करेंगे बर्दाश्त, इससे बिगड़ेगा शहर का वास्तु- भाजपा

जिस पर कार्रवाई करने का प्रयास किया. लेकिन बिल्लू सरदार नामक व्यक्ति अपने साथियों के साथ अवैध खनन में काम में ली जाने वाली जेसीबी और डंपर लेकर फरार हो गया. इस मामले में थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था.

वहीं, पुलिस जांच में सामने आया कि बलविंदर उर्फ बल्लू सरदार अपने साथियों के साथ गिरोह बनाकर यूआईटी की सैकड़ों बीघा जमीन को अवैध रूप से मिट्टी खनन कर रहा था. उसने करीब 67 बीघा जमीन पर से मिट्टी खोद निकाली है. ऐसे में उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कोटा, बूंदी, बारां, पंजाब और अहमदाबाद में कई जगह दबिश दी, लेकिन बिल्लू सरदार नहीं मिला.

मुखबिर से उसके श्रीगंगानगर में होने की सूचना कोटा शहर पुलिस को मिली थी, ऐसे में पुलिस ने दबिश देते हुए श्रीगंगानगर से बिल्लू सरदार को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, मिट्टी खोदने के इस अवैध धंधे का सरगना खुद बिल्लू सरदार ही है. लेकिन उसके साथ कौन-कौन लोग थे इस बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है. ऐसे में उसे न्यायालय में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

कोटा. शहर की कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने एक मिट्टी माफिया को बुधवार को गिरफ्तार किया है. जिसने चंबल नदी के किनारों से करोड़ों रुपए की मिट्टी का अवैध खनन करते हुए उसे बेच दिया है. आरोपी के खिलाफ मार्च 2019 में यूआईटी ने मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था.

अवैध खनन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी कोटा के बालिता रोड मरडिया बस्ती निवासी बलविंदर उर्फ बिल्लू सरदार को कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर कोटा लेकर आई है. साथ ही उसे बुधवार को न्यायालय में भी पेश किया. जहां से बिल्लू सरदार को 5 दिन की पीसी रिमांड पर न्यायालय ने पुलिस को सौंप दिया है.

पुलिस ने आरोपी के पास से एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और दो डंपर भी जप्त किए हैं. मामले के अनुसार नगर विकास न्यास के तहसीलदार रामकल्याण यादवेंद्र ने कुन्हाड़ी थाने में 5 मार्च 2019 को एक शिकायत दी थी कि वह तहसीलदार बद्री लाल मीणा के साथ बालिता रोड चंबल नदी के किनारे मरडिया बस्ती की तरफ अवैध खनन की सूचना पर गए थे. जहां पर बिल्लू सरदार यूआईटी के जमीन पर जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी का खनन कर रहा था.

पढ़ें- जयपुर की चौपड़ का गोल स्वरूप नहीं करेंगे बर्दाश्त, इससे बिगड़ेगा शहर का वास्तु- भाजपा

जिस पर कार्रवाई करने का प्रयास किया. लेकिन बिल्लू सरदार नामक व्यक्ति अपने साथियों के साथ अवैध खनन में काम में ली जाने वाली जेसीबी और डंपर लेकर फरार हो गया. इस मामले में थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था.

वहीं, पुलिस जांच में सामने आया कि बलविंदर उर्फ बल्लू सरदार अपने साथियों के साथ गिरोह बनाकर यूआईटी की सैकड़ों बीघा जमीन को अवैध रूप से मिट्टी खनन कर रहा था. उसने करीब 67 बीघा जमीन पर से मिट्टी खोद निकाली है. ऐसे में उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कोटा, बूंदी, बारां, पंजाब और अहमदाबाद में कई जगह दबिश दी, लेकिन बिल्लू सरदार नहीं मिला.

मुखबिर से उसके श्रीगंगानगर में होने की सूचना कोटा शहर पुलिस को मिली थी, ऐसे में पुलिस ने दबिश देते हुए श्रीगंगानगर से बिल्लू सरदार को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, मिट्टी खोदने के इस अवैध धंधे का सरगना खुद बिल्लू सरदार ही है. लेकिन उसके साथ कौन-कौन लोग थे इस बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है. ऐसे में उसे न्यायालय में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

Intro:चंबल नदी के किनारों से करोड़ों रुपए की मिट्टी का अवैध खनन करने आरोपी कोटा के बालिता रोड मरडिया बस्ती निवासी बलविंदर उर्फ बिल्लू सरदार को कुन्हाड़ी थाना पुलिस श्रीगंगानगर से गिरफ्तार कर कोटा लेकर आई है.


Body:कोटा. कोटा शहर की कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने एक मिट्टी माफिया को गिरफ्तार किया है. जिसने चंबल नदी के किनारों से करोड़ों रुपए की मिट्टी का अवैध खनन करते हुए उसे बेच दिया है. आरोपी के खिलाफ पिछले साल मार्च में यूआईटी ने मुकदमा दर्ज करवाया था, तब से ही यह फरार चल रहा था. आरोपी कोटा के बालिता रोड मरडिया बस्ती निवासी बलविंदर उर्फ बिल्लू सरदार को कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर कोटा लेकर आई है. साथ ही उसे आज न्यायालय में भी पेश कर दिया, जहां से बिल्लू सरदार को 5 दिन के पीसी रिमांड पर न्यायालय ने पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और दो डंपर भी जप्त किए हैं. मामले के अनुसार नगर विकास न्यास के तहसीलदार रामकल्याण यादवेंद्र ने कुन्हाड़ी थाने में 5 मार्च 2019 को एक शिकायत दी थी कि वह तहसीलदार बद्री लाल मीणा के साथ बालिता रोड चंबल नदी के किनारे मरडिया बस्ती की तरफ अवैध खनन की सूचना पर गए थे. जहां पर बिल्लू सरदार यूआईटी के जमीन पर जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी का खनन कर रहा था. जिस पर मौके पर जाकर कार्यवाही करने का प्रयास किया, लेकिन बिल्लू सरदार नामक व्यक्ति अपने साथियों के साथ अवैध खनन में काम में ली जाने वाली जेसीबी डंपर से लेकर फरार हो गया. इस मामले में थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था.


Conclusion:पुलिस की जांच में सामने आया कि बलविंदर उर्फ बल्लू सरदार अपने साथियों के साथ गिरोह बनाकर यूआईटी की सैकड़ों बीघा जमीन को अवैध रूप से मिट्टी खनन कर रहा था. उसने करीब 67 बीघा जमीन पर से मिट्टी खोद निकाली है. ऐसे में उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कोटा, बूंदी, बारां, पंजाब और अहमदाबाद में कई जगह दबिश दी, लेकिन बिल्लू सरदार नहीं मिला. मुखबिर से उसके श्रीगंगानगर में होने की सूचना कोटा शहर पुलिस को मिली थी, ऐसे में पुलिस ने दबिश देते हुए श्रीगंगानगर से बिल्लू सरदार को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि मिट्टी खोदने के इस अवैध धंधे का सरगना खुद बिल्लू सरदार ही है लेकिन उसके साथ कौन-कौन लोग थे इस बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है ऐसे में उसे न्यायालय में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. बाइट का क्रम बाइट -- अनोखे सिंह, एएसआई, कुन्हाड़ी थाना पुलिस बाइट -- अनोखे सिंह, एएसआई, कुन्हाड़ी थाना पुलिस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.